लखनऊ. हाथरस गैंगरेप (Hathrash Gangrape) पीड़िता की मौत मंगलवार को होने के बाद देर रात युवती का शव लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस गांव पहुंची। युवती के परिजन और गांववालों की लाख मिन्नतों के बाद भी मंगलवार रात ही पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार परिजनों से करा दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी भले ही परिजनों की मर्जी से अंतिम संस्कार कहने की बात कह रहे है, लेकिन घटनास्थल से जो वीडियो और फोटो वायरल हुए उन्हें देखकर यही लग रहा कि पुलिस ने बलपूर्वक अंतिम संस्कार किया है।
UP police removed the family members forcefully. The family is inconsolable as the 20-year old's body was burnt just 600 metres away from her home. Her mother showed us the clothes that the brothers had gifted her in Rakhi, those will never be worn now.
#Hathras #HathrasCase pic.twitter.com/PMQmJBRWfk
— Bismee Taskin (@MainaBismee) September 29, 2020
कांग्रेस ने आप न साधा निशाना
उत्तर प्रदेश पुलिस (Hathrash Gangrape) के इस कारनामें पर कांग्रेस और आप पार्टी ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है – निर्दयता की हद है ये। जिस समय सरकार को संवेदनशील होना चाहिए उस समय सरकार ने निर्दयता की सारी सीमाएं तोड़ दी।’ आम आदमी पार्टी ने भी अंतिम संस्कार का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर डाला है।
निर्दयता की हद है ये।
जिस समय सरकार को संवेदनशील होना चाहिए उस समय सरकार ने निर्दयता की सारी सीमाएं तोड़ दी। https://t.co/MtDZXZXnvo— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 29, 2020
सरकार के खिलाफ आक्रामक हुए राजनैतिक दलो
गौरतलब है कि यूपी के हाथरस (Hathrash Gangrape) में दलित युवती के साथ निर्भया जैसी हैवानियत पर सियासत गरमा गई है। सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश झलक रहा है। राजनैतिक दल समेत बॉलीवुड कलाकारों ने सोशल मीडिया में घटना की निंदा की है। दिल्ली में जिस अस्पताल में पीड़िता ने अंतिम सांस ली, उसके बाहर प्रदर्शन हुआ, कैंडल मार्च निकला। यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग हो रही है। कांग्रेस ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘खामोशी’ पर सवाल उठाया है। राहुल गांधी ने तो यूपी में एक वर्ग विशेष का जंगलराज होने का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी, बीएसपी, आम आदमी पार्टी, भीम आर्मी जैसे समेत तमाम राजनीतिक दल और संगठन बीजेपी सरकार के खिलाफ आक्रामक हैं।