रायपुर। चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण मामलें को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने पुतला दहन किया है। भाजयुमों ने इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला जला कर विरोध जताया है।
भैयाजी ये भी देखे : विधानसभा: डॉ.भीमराव अंबेडकर अस्पताल में इलाज़ का मुद्दा उठा, बृजमोहन…
इस दौरान युवा मोर्चा (BJYM) के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि “सिर्फ अपने परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए उस निजी कॉलेज का अधिग्रहण शासकीय मद से किया जा रहा है। जबकि उस कॉलेज के ऊपर 125 करोड़ का कर्ज पहले से ही है।”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel ।द्वारा एक निजी मेडिकल कॉलेज चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल के अधिग्रहण के विरोध में भाजयुमो ने आज मुख्यमंत्री का पुतला फूंका..
सिर्फ अपने परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए उस निजी कॉलेज का अधिग्रहण शासकीय मद से करने जा रहे है..@INCChhattisgarh pic.twitter.com/MfioeI0i16— Amit Sahu (@AmitSahuBjp) July 29, 2021
साहू ने कहा कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने वर्ष 2017 में इस कॉलेज की मान्यता ही रद्द कर दी थी और इसके पूरे ट्रस्टियों ने मिलकर इस कॉलेज के नाम से कर्ज लेकर डकार चुके है। और अब उनके रिश्तेदार जो कि मुख्यमंत्री बन चुके है, वो हम छत्तीसगढ़ीयों की कमाई के पैसे से अपने दामाद के कर्ज को उतारने चले है, मगर भारतीय जनता युवा मोर्चा ऐसा होने नहीं देगा।” भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के आव्हान पर रायपुर जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता और महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी और राहुल राव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ये पुतला फूंका है।
भैयाजी ये भी देखे : विधानसभा ब्रेकिंग : क़ानून व्यवस्था पर विपक्ष का स्थगन अग्राह्य, हंगामा…
पुतला दहन के दौरान भाजयुमों (BJYM) के प्रदेश मंत्री अमित मैशेरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत सेवलानी, प्रदेश प्रचार—प्रसार प्रमुख वैभव ठाकुर, विपिन साहू, उमेश घोड़मोड़े, सौरभ जैन, सुनिधि पांडेय, ऋतु महिलांगे, तुषार चोपड़ा, अनुराग साहू, गुंजन प्रजापति, किशोर सोनी, मनीष यादव, विशाल पांडेय, हरिओम साहू, अम्बर अग्रवाल, प्रणय साहू, नीरज वर्मा, बिट्टू शर्मा, अश्वनी विश्वकर्मा, अनमोल तिवारी आदि उपस्थित थे।