spot_img

डबल ट्रैक और यार्ड रीमॉडलिंग की वज़ह से Train cancel, कई के बदले शेड्यूल

HomeCHHATTISGARHडबल ट्रैक और यार्ड रीमॉडलिंग की वज़ह से Train cancel, कई के...

रायपुर। डबल ट्रैक और यार्ड रीमॉडलिंग की वज़ह से कई Train cancel हुई है, वहीं कुछ गाड़ियों को री-शेड्यूलिंग कर चलाया जाएगा। डबल ट्रैक में इंटरलॉकिंग का कार्य रेल मंडल द्वारा किया जाना है। ये काम 27 जुलाई 2021 से 05 अगस्त 2021 तक किया जायेगा।

भैयाजी ये भी देखे : बग़ैर काम के ठेकेदार को भुगतान, मंत्री डहरिया ने चार अफसरों…

लिहाज़ा रायपुर रेल मंडल के लखोली सेक्शन में यार्ड रीमॉडलिंग एवं लखोली -आरंग महानदी के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण रेल परिचालन प्रभावित रहेगा। परिचालन विभाग से जारी सूचना के अनुसार कुछ गाडियों के रीशेड्यूलिंग समय में परिवर्तन किया गया है एवं कुछ गाडियों का परिचालन पूर्व निर्धारित समय अनुसार रहेगा।

रीशेड्यूलिंग होने वाली गाड़ियां :

0 दिनांक 25 जुलाई 2021 को गाड़ी संख्या 02844 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल अहमदाबाद से 03 घंटे रीशेड्यूल की सूचना जारी की गई थी यह गाडी 25 जुलाई 2021 को पूर्व निर्धारित सामान्य समय अनुसार चलेगी ।

0 दिनांक 27, 29 जुलाई 2021 एवं 5 अगस्त 2021 को गाड़ी संख्या 02887 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्पेशल विशाखापट्टनम से 3 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी।

0 दिनांक 26 जुलाई 2021 को गाड़ी संख्या 02844 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल अहमदाबाद से 03 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी।

0 दिनांक 05 अगस्त 2021 को गाड़ी संख्या 08573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी स्पेशल विशाखापट्टनम से 07 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी।

Train cancel की तिथि में परिवर्तन :

0 08528 विशाखापट्टनम -रायपुर स्पेशल दिनांक 25 जुलाई 2021 से 04 अगस्त 2021 तक रद्द (Train cancel) रहने की सुचना दी गई थी । अब यह गाड़ी दिनांक 25 जुलाई 2021 से 05अगस्त 2021 तक रद्द रहेगी।

भैयाजी ये भी देखे : प्रदेश कार्यकारणी और जिला अध्यक्षों की बैठक, पुनिया बोले-चुनाव के लिए…

0 गाड़ी संख्या 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल दिनांक 25 जुलाई 2021 से 4 अगस्त 2021 तक रद्द रहने की सुचना दी गई थी । अब यह गाड़ी दिनांक 26 जुलाई 2021 से 5अगस्त 2021 तक रद्द रहेगी।

0 गाड़ी संख्या 08527 रायपुर विशाखापट्टनम स्पेशल 26 जुलाई 2021 से 6 अगस्त 2021 तक रद्द रहेगी।