spot_img

मरवाही उपचुनाव के तारीखों का ऐलान, 10 अक्टूबर से नामांकन, 3 नवंबर को मतदान

HomeCHHATTISGARHमरवाही उपचुनाव के तारीखों का ऐलान, 10 अक्टूबर से नामांकन, 3 नवंबर...

रायपुर। मरवाही विधानसभा उपचुनाव (Marwahi by-election) के लिए तारीखों का ऐलान भारत निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। छत्तीसगढ़ में मरवाही विधानसभा (Marwahi by-election) में 3 नवंबर को मतदान होंगे। इस उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने आज तारीखों का ऐलान कर दिया है। जहां मरवाही विधानसभा उपचुनाव (Marwahi by-election) के लिए 10 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। वही 17 अक्टूबर को स्कूटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। 19 अक्टूबर तक प्रत्याशी इस विधानसभा उपचुनाव से अपना नाम वापस ले सकेंगे। जिसके बाद 3 नवंबर को मरवाही विधानसभा के उपचुनाव(Marwahi by-election) के लिए मतदान किए जाएंगे। 10 नवंबर को इस चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। इस पूरी चुनावी प्रक्रिया का नोटिफिकेशन 9 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखें : Unlock Raipur : पहले ही दिन कलेक्टर एसएसपी पहुँचे बाजार

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद यह विधानसभा सीट खाली हुई है। इस विधानसभा सीट पर जोगी परिवार का दबदबा है। पिछले कई चुनावों से लगातार अमित जोगी और अजीत जोगी ही इस सीट पर विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे है। अजीत जोगी के निधन के बाद इस विधानसभा सीट पर सबसे पहले अमित जोगी को जनता कांग्रेस के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। वही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी भी इस विधानसभा सीट पर अपनी नजरें जमाए हुए है। कांग्रेस जहां इस विधानसभा सीट को जीतकर प्रदेश में 70 सीटों के साथ विधानसभा में सरकार चलाने की जुगत में है। वहीं भारतीय जनता पार्टी अपने खेमे में 1 सीट और बढ़ाने के लिए जद्दोजहद करेगी।