spot_img

अवैध शराब बिक्री और रेत खनन पर भड़के मंत्री डहरिया, अफसरों से बोले-ये नहीं चलेगा

HomeCHHATTISGARHअवैध शराब बिक्री और रेत खनन पर भड़के मंत्री डहरिया, अफसरों से...

रायपुर। सूबे के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने आज अफसरों पर भड़क गए। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रही अवैध शराब बिक्री और अवैध रेत खनन के मामलें पर अफसरों को जमकर फटकार भी लगाई। डहरिया ने तमाम विभाग के अफसरों से दो टूक में ये कह दिया कि “ये नहीं चलेगा, तत्काल कार्यवाही कीजिए।

भैयाजी ये भी देखे : Sex Racket : रायपुर के इस होटल में चल रहा था…

दरअसल मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया सोमवार को आरंग विधानसभा अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों और विभागीय योजनाओं की समीक्षा जनपद पंचायत आरंग पहुंचे हुए थे। जहाँ उन्हें स्थानीय लोगो ने अवैध शराब बिक्री और रेत खनन की शिकायत की। इसके बाद मंत्री ने बैठक के दौरान अफसरों से इस मामलें में सवाल जवाब किया, और उन्हें कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

उन्होंने आबकारी और पुलिस अधिकारी को अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर शराब बेचे जाने की शिकायत पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए।

उचित मूल्य की दुकानों पर दिए निर्देश

मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने खाद्य विभाग के अंतर्गत संचालित उचित मूल्य की दुकानों का संचालन स्थानीय स्व सहायता समूहों को देने और एक से अधिक दुकानों का संचालन करने वाले समूहों की जगह अन्य समूह को भी लाभान्वित करने के निर्देश दिए। मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग को सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन और पात्र हितग्राहियों का चयन करने, भवनविहीन आंगनबाड़ी केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्त पदों की जानकारी के संबंध में प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश दिए।

जल्द बनेगा विद्युत सब स्टेशन

बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजलापूर्ति के संबंध में और जलसंसाधन विभाग को सिंचाई योजनाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंत्री डॉ डहरिया ने लोकनिर्माण विभाग और प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत कार्यों को समय पर पूर्ण करने और क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत के निर्देश दिए।

भैयाजी ये भी देखे : भूपेश को मिल सकती है यूपी चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी, कौशिक…

उन्होंने कृषि विभाग को यूरिया और खाद की उपलब्धता समितियों के माध्यम से किसानों को समय पर प्रदान करने, विद्युत विभाग को सब स्टेशन स्थापना और गौठान में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

हाथियों से हो जानमाल की सुरक्षा

मंत्री ने वन विभाग को रिक्त स्थानों में वृक्षारोपण और हाथियों से जानमाल की सुरक्षा के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग अंतर्गत सीमांकन, नामान्तरण, बटांकन प्रकरणों का निराकरण समय पर करने के निर्देश दिए। बैठक में मंत्री ने समाज कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिक, स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं और कार्यों की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जनपद अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन, जनपद सीईओ किरण कौशिक सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।