spot_img

वजन त्यौहार : रंग बिरंगे गुब्बारो से सजा आंगनबाड़ी केन्द्र, लोगो में दिख रहा उत्साह

HomeCHHATTISGARHवजन त्यौहार : रंग बिरंगे गुब्बारो से सजा आंगनबाड़ी केन्द्र, लोगो में...

रायपुर। बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन के लिए पुरे छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ियों में “वजन त्यौहार” मनाया जा रहा है। वजन त्यौहार के शुभारंभ अवसर 7 जुलाई पर सभी जिलों में 5 वर्ष तक के हजारों बच्चों का वजन और ऊंचाई मापी गई। वहीं 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट भी कराया गया।

भैयाजी ये भी पढ़े : शादी में खाना परोसने को लेकर हुआ विवाद, परोसने वाले को…

इस दौरान कई आंगनबाड़ी केन्द्रों को रंग बिरंगे गुब्बारो से सजाया गया अैर फल-सब्जियों से बनी रंगोली के माध्यम से सुपोषित आहार अपनाने का संदेश दिया गया। स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता और स्वस्थ किशोरी बालिका प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही रेडी-टू-ईट के विभिन्न व्यंजनों और छत्तीसगढ़ की विभिन्न भाजी का भी प्रदर्शन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 16 जुलाई तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि “वजन त्यौहार” में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाएं कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर पालकों को उनके बच्चों और शिशुवती माताओं को खान-पान में पौष्टिक आहार को शामिल करने की सलाह देती है। इसके साथ ही स्वास्थ और स्वच्छता संबंधी बातें भी उनसे साझा करती है। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।

बच्चों से कुपोषण दूर करना उद्देश्य

बच्चों की आयु के अनुसार उनके वजन और ऊंचाई के आधार पर बच्चों के गंभीर कुपोषित, मध्यम कुपोषित या सामान्य होने का आंकलन किया जा रहा है। इस आधार पर बच्चों को आवश्यकता अनुसार पौष्टिक आहार और स्वास्थ सुविधाएं मुहैय्या करायी जाएंगी, जिससे बच्चों से कुपोषण दूर किया जा सके।

वजन त्यौहार में बच्चों का वजन लेकर उनका पोषण स्तर ज्ञात कर सॉफ्टवेयर में दर्ज किया जा रहा है। इससे कुपोषित बच्चों का डाटा बेस तैयार होगा, जिससे कुपोषण दर कम करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने में सुविधा होगी।

वज़न त्यौहार : सीएम भूपेश ने की अपील

आम नागरिकों के साथ जन प्रतिनिधिगण भी उत्साह से वजन त्यौहार में शामिल होकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने भी सभी पालकों से अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी ले जाकर उनके पोषण स्तर का आंकलन करवाने का आग्रह किया है,

भैयाजी ये भी पढ़े : सार्वजानिक स्थानों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं, कलेक्टर बोले- बरतेंगे…

जिससे कुपोषण को जल्दी हराया जा सके। उन्होंने कहा है कि बच्चों के पोषण स्तर के आंकलन के लिए वजन करना आवश्यक है। वजन कराने से बच्चों के विकास की सही जानकारी मिलेगी।