spot_img

बड़ी खबर : CBI दफ्तर में लगी आग, फ़ायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां तैनात

HomeNATIONALबड़ी खबर : CBI दफ्तर में लगी आग, फ़ायर ब्रिगेड की आधा...

नई दिल्ली। दिल्ली में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की इमारत के अंदर आग लग गई है। अधिकारियों ने कहा कि मुख्यालय में कोई भी घायल नहीं हुआ और एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। पार्किंग एरिया में आग लगने की सूचना मिली थी।

भैयाजी ये भी पढ़े : पेट्रोल और डीजल की कीमत में गुरूवार को भी बढ़त, रायपुर में भी बढ़ी कीमतें

फायर कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की तत्काल पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग के अधिकारियों ने आग बुझाने के अभियान पर काबू पा लिया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग परिसर के भीतर पार्किंग क्षेत्र में लगी। पार्किंग स्थल से धुंआ निकलता देख अधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंचे।

इधर दिल्ली दमकल सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि “उन्हें CBI मुख्यालय लोधी रोड से सुबह 11.36 बजे फोन आया। एसी प्लांट के कमरे के अंदर बेसमेंट में आग लग गई थी।

भैयाजी ये भी पढ़े : राज्य में पहुंची ढाई लाख वैक्सीन, सभी केंद्रों में होगा टीकाकरण

हमने दमकल की छह गाड़ियां भेजीं और 20-30 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। हमें संदेह है कि एक बिजली के केबल या ट्रांसफार्मर में आग लग गई जो बाद में कमरे में फैल गई।”