spot_img

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 45 हजार मामले, 817 मौत

HomeNATIONALCOUNTRYकोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 45 हजार मामले, 817...

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है, लेकिन कोविड के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 45,892 नए मामले सामने आए और 817 मरीजों की जान चली गई है। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को 43733 नए मामले सामने आए और 930 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। इससे पहले मंगलवार को 34,067 नए मरीज और 552 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,07,09,557 पहुंच गए हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4,05,028 की जान जा चुकी है।

बीते 24 घंटे में 44,291 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक 2,98,43,825 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि आज ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में नए मरीजों का आंकड़ा अधिक है।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.32 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 2 फीसदी से कम हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

7 जुलाई तक देशभर में 36 करोड़ 48 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 33 लाख 81 हजार टीके लगाए गए। वहीं अबतक करीब 42 करोड़ 52 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।