मुंबई। भारतीय शेयर बाजार सोमवार हरे निशान के साथ खुला। जिसके बाद खुश ही देर में सेंसेक्स में करीब 300 अंक की तेजी भी नज़र आई। सोमवार की सुबह इंडेक्स-हैवीवेट, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस ने सूचकांकों की वज़ह से कारोबार में उछाल आया है।
भैयाजी ये भी देखे : नौकरी और बेरोज़गारी भत्ता देने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार…
आज सुबह सेंसेक्स 52,813.48 पर कारोबार कर रहा था, जो अपने पिछले बंद 52,484.67 से 328.81 अंक ज्यादा था। सेंसेक्स 52,682.89 पर खुला और अब तक 52,814.28 के इंट्रा-डे हाई और 52,604.35 के निचले स्तर को छू चुका है।
इधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भी अपने पिछले कारोबार के बंद होने के बाद 92.05 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की बढ़त बनाई। सोमवार को निफ्टी इस बढ़त के साथ 15,814.25 पर कारोबार कर रहा था।
ग्रीन इंडेक्स में है इन क्षेत्रों के शेयर
जानकारी के मुताबिक शेयर बाजार में आज बैंकिंग, ऑटो और वित्तीय शेयरों की अगुवाई में निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में कारोबार कर रहे थे।
भैयाजी ये भी देखे : Corona Update : 42 हज़ार से ज़्यादा मरीज स्वस्थ, 39 हज़ार…
दूसरी ओर एशियाई बाजारों में सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ कारोबार की अच्छी शुरुआत हुई है।
डॉलर के मुकाबले रुपया मज़बूत
इधर सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी देखी गई। बाजार के शुरुआती कारोबार में इंडियन करेंसी 26 पैसे की मजबूती के साथ 74.48 के स्तर पर खुला। वहीं डॉलर इंडेक्स में इस समय कमजोरी देखी जा रही है। यह गिरावट के साथ 92.325 के स्तर पर पहुंचा है।