spot_img

Corona Update : 42 हज़ार से ज़्यादा मरीज स्वस्थ, 39 हज़ार नए संक्रमित मिले

HomeNATIONALCorona Update : 42 हज़ार से ज़्यादा मरीज स्वस्थ, 39 हज़ार नए...

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 4,82,071 तक पहुंच गए है। जो कुल मामलों में सक्रिय मामले 1.58 प्रतिशत हैं। वहीं कोरोना से अब तक पूरे देश में कुल 2,97,00,430 मरीज स्वस्थ हुये है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ज़ारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 42,352 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुये।

भैयाजी ये भी देखे : Big Breaking : रायपुर ने नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन की पहली…

वहीं बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से 39,796 नए संक्रमित मरीज़ों की पहचान हुई है, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,85,229 हुई है। रविवार को हुई 723 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,02,728 हो गई है। पिछले लगातार 53वें दिन दैनिक नये मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही। रिकवरी दर में इजाफा, वह 97.11 प्रतिशत पहुंची।

पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से नीचे

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से नीचे कायम। वर्तमान में यह 2.40 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.61 प्रतिशत है, जो लगातार 28वें दिन पांच प्रतिशत से कम पर कायम है। जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 41.97 करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं।

34,95,74,408 खुराकों की खपत

केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक वैक्सीन की 36.97 करोड़ से अधिक (36,97,70,980) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की गई हैं। आज आठ बजे सुबह तक उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से उपरोक्त खुराकों में से बेकार हो जाने वाली खुराकों को मिलाकर कुल 34,95,74,408 खुराकों की खपत हो चुकी है।

भैयाजी ये भी देखे : नौकरी और बेरोज़गारी भत्ता देने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार…

अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 टीके की 2.01 करोड़ से अधिक (2,01,96,572) खुराकें बची हैं,जिन्हें लगाया जाना है।