spot_img

नए कश्मीर के प्लान से बौखलाया पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ने दुश्मनों को दी बड़ी चेतावनी

HomeNATIONALCOUNTRYनए कश्मीर के प्लान से बौखलाया पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ने दुश्मनों को...

नई दिल्ली: जब से नए कश्मीर का प्लान बना है, आतंकी परेशान हो गए. जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की और कश्मीर के विकास का रोड मैप बनाने की तैयारी की. पाकिस्तान बौखला गया है और आतंकी घबरा गए है. एक के बाद एक कई बार हमले कर चुके हैं.

पाकिस्तान की बौखलाहट दिखाता है आतंकी हमला

सीआईडी इंस्पेक्टर डार की हत्या हो या सीआरपीएफ काफिले पर गोलीबारी हो. आतंकी हमले लगातार जारी हैं. जम्मू में एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक भी इसी बौखलाहट को दिखाता है और आज अवंतीपुरा में पूर्व SPO की हत्या भी पाकिस्तान की ही साजिश है.

राजनाथ सिंह का पाकिस्तान-चीन को कड़ा

नई दिल्ली: जब से नए कश्मीर का प्लान बना है, आतंकी परेशान हो गए. जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने सर्वदलीय बैठक की और कश्मीर के विकास का रोड मैप बनाने की तैयारी की. पाकिस्तान बौखला गया है और आतंकी घबरा गए है. एक के बाद एक कई बार हमले कर चुके हैं.

पाकिस्तान की बौखलाहट दिखाता है आतंकी हमला

सीआईडी इंस्पेक्टर डार की हत्या हो या सीआरपीएफ काफिले पर गोलीबारी हो. आतंकी हमले लगातार जारी हैं. जम्मू में एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक भी इसी बौखलाहट को दिखाता है और आज अवंतीपुरा में पूर्व SPO की हत्या भी पाकिस्तान की ही साजिश है.

राजनाथ सिंह का पाकिस्तान-चीन को कड़ा संदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के नाम लिए बिना उन्होंने कड़े संदेश दिए. राजनाथ सिंह ने कहा, ‘भारत शांति का पुजारी है, लेकिन शस्त्र भी धारण करते हैं. किसी देश की एक इंच जमीन पर भी कभी कब्जा नहीं की, लेकिन जब-जब किसी ने आंख उठाई हमने मुंहतोड़ जवाब दिया. हमने कभी आंख उठाई नहीं और किसी का आंख उठाना बर्दाश्त नहीं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘पड़ोसियों को कहता हूं कि क्या मिल बैठ कर समाधान नहीं निकल सकता. अगर कोई आक्रामक रुख अपनाएगा तो भारत के सैनिक भी जवाब देंगे. मैं आपकी तैयारी से संतुष्ट हूं.’

नए कश्मीर से कैसे घबरा गया है पाकिस्तान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बैठक ने पाकिस्तान को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है. पीएम मोदी ने 24 जून को बैठक थी. उसके पहले ही आतंकियों ने 23 जून को CID इंस्पेक्टर डार की हत्या कर दी. बैठक के बाद तो पाकिस्तान की ओर से हमले बढ़ गए और 26 जून को CRPF काफिले पर गोलीबारी हुई. फिर कल यानी 27 जून को जम्मू में एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक हुआ, जिसमें नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आज अवंतीपुरा में पूर्व SPO की हत्या की खबर मिली यानी बैठक के अगले दिन से ही पाकिस्तान और आतंकी इतने सक्रिय हो गए कि वो एक के बाद एक अपने आधुनिक हथियारों से भारत को निशाना बना रहे हैं.