spot_img

लगभग डेढ़ सौ घरों से नहीं उठ रहा था कचरा, रामकी ग्रुप पर निगम ने ठोका जुर्माना

HomeCHHATTISGARHलगभग डेढ़ सौ घरों से नहीं उठ रहा था कचरा, रामकी ग्रुप...

रायपुर। रायपुर नगर निगम ने कचरा उठा कर उसे डिस्पोज़ करने वाली कंपनी रामकी ग्रुप पर जुर्माना ठोका है। ये जुर्माना शहर के लगभग डेढ़ सौ मकानों से कचरा नहीं उठाए जाने के मामलें में ठोका गया है।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम ने कमाए 2.92 करोड़ रुपए, सीएम…

नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 के कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड की अवनि विहार कॉलोनी से पिछले तीन दिनों से कचरा नहीं उठाया जा रहा था। जिसकी शिकायत कॉलोनी वासियों ने निगम में की। इस कॉलोनी में तक़रीबन 140 मकान है जहाँ से कचरा लेने कचरा लेने रामकी ग्रुप की गाड़ी आती थी।

इस शिकायत को गंभीरता से लेकर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडेय ने अवनि विहार कॉलोनी में पहुंचकर प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। इस दौरान रहवासी नागरिकों की शिकायत पूरी तरह से सही मिली। जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी पांडेय ने तत्काल रामकी ग्रुप पर 3000 रूपये का जुर्माना ठोका।

भैयाजी ये भी देखे : Big News : नौकरी लगाने के नाम पर ऐंठे 31 लाख,…

यहीं नहीं बल्कि तत्काल प्रभाव से कॉलोनी के 140 मकानों से कचरा लेने गाड़ी भेजकर कचरा लेने भी निर्देशित किया। पांडेय ने कंपनी के प्रबंधन को आगे इस तरह की शिकायत नहीं मिलने की बात कहीं गई।