spot_img

कोरोना से राहत : छत्तीसगढ़ में बढ़ी रिकवरी दर, 95 फीसदी मरीज़ हुए ठीक

HomeCHHATTISGARHकोरोना से राहत : छत्तीसगढ़ में बढ़ी रिकवरी दर, 95 फीसदी मरीज़...

रायपुर। कोरोना महामारी से निजात पाने की दिशा में छत्तीसगढ़ में एक राहत भरी खबर सामने आई है। सूबे में रिकवरी दर बढ़कर अब 95 फीसदी तक पहुँच चुकी है।

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में पिछले सप्ताह (16 से 24 मई) की तुलना में कोविड संक्रमण से रिकवरी दर 3 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले सप्ताह यह 92 प्रतिशत थी जबकि 31 मई की स्थिति में यह 95 प्रतिशत तक पहुँची है।

वहीं पिछले सप्ताह सूबे के 25 जिलों में 90 प्रतिशत से अधिक रिकवरी दर दर्ज की गई है। सुकमा व राजनांदगांव में 98-98, दुर्ग, रायपुर व बिलासपुर में 97-97, कबीरधाम, कांकेर, बालोद, कोरबा, दंतेवाड़ा व बेमेतरा में 96-96 प्रतिशत रिकवरी दर दर्ज की गई।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट बनी हुई है। साथ ही इस महामारी से हो रही मौतें भी घटी है।

मंगलवार के आंकड़ों पर अगर नज़र डाली जाए तो प्रदेश में रायपुर समेत 13 जिलों में मंगलवार को एक भी मौत दर्ज नहीं हुई थी। वहीं कुल 59 हजार 9 सौ 89 टैस्ट हुए थे, जिनमें 3.14 प्रतिशत यानी 1 हजार 886 कोरोना पॉजिटिव मिले।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत हुई थी।छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 73 हजार 349 लोग इसकी चपेट में आ चुके है। वहीं कोरोना को अब तक 9 लाख 27 हजार 145 मरीजों ने हराने में सफलता पाई है।