spot_img

केंद्रीय विद्यालय नया रायपुर में कक्षा पहली में प्रवेश पंजीयन 01 अप्रैल 2021 से प्रारंभ

HomeCHHATTISGARHकेंद्रीय विद्यालय नया रायपुर में कक्षा पहली में प्रवेश पंजीयन 01 अप्रैल...

रायपुर। केंद्रीय विद्यालय (Central School) नया रायपुर में शिक्षा-सत्र 2021-22 में कक्षा पहली में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन 01 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से 19 अप्रैल सायं 7 बजे तक किया जा सकेगा।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : जल्द हो सकता है आईपीएस अफसरों का तबादला,…

प्रवेश सम्बन्धी विवरण वेबसाइट के माध्यम से http://kvsonlineadmission.kvs.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

केंद्रीय विद्यालय (Central School) संगठन ने पालकों से अनुरोध किया है कि वे पोर्टल और एप का उपयोग करने से पहले निर्देशों का सावधानी से पालन करें।

भैयाजी ये भी पढ़े : Covid 19 के छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे केस पर केंद्र गम्भीर,…

कक्षा दो एवं दो से ऊपर की कक्षाओं में स्थान रिक्त नहीं होने के कारण उक्त कक्षाओं हेतु प्रवेश पंजीयन नही किया जा सकता।