spot_img

Share Market : खुलते ही लुढ़का बाजार, सेंसेक्स में 397 अंक की गिरावट

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : खुलते ही लुढ़का बाजार, सेंसेक्स में 397 अंक की...

मुंबई। हफ्ते की शुरुआत में ही शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट दर्ज़ हुई है। सोमवार को बाजार का कारोबार सपाट खुलने के बाद गिरावट दर्ज़ हुई है। सेंसेक्स 397 अंक नीचे गिरकर 49,461 पर आ पहुंचा। वहीं निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की गिरावट दर्ज़ हुई है।

भैयाजी ये भी पढ़े : पीएम मोदी करेंगे जलशक्ति अभियान “कैच द रेन” का शुभारंभ, MOU…

सेंसेक्स में सोमवार सुबह कारोबार के शुरूआती दौर में बीते सत्र से 164.51 अंकों की गिरावट के साथ 49,693.73 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी पिछले सत्र से 0.23 फीसदी यानी 34.35 अंकों की गिरावट के साथ 14,709.65 पर आ पहुंचा।

बाजार में आई इस गिरावट के पीछे एशिया के अन्य बाजारों में चल रही मंदी को भी वज़ह बताई जा रही है। इसके पीछे की एक वज़ह डॉलर की मज़बूती भी बताई जा रही है। तमाम देशों की करेंसी के बीच भी छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर बेहद मज़बूत है।

शेयर बाजार (Share Market) में इधर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 20.53 अंकों की बढ़त के साथ 49,878.77 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,460.90 तक फिसला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 7.70 अंकों की गिरावट के साथ 14,736.30 पर खुला और 14,738.95 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 14,644.95 पर आ गया।

Share Market वैश्विक संकेतों पर निर्भर

देश के शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह वैश्विक संकेतों से ही तय होगी। हालांकि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर निवेशकों में चिंता बनी रहेगी।

भैयाजी ये भी पढ़े : मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो इनामी नक्सलियों को किया ढेर

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये की चाल पर भी बाजार की नजर टिकी रहेगी। अमेरिकी बांड बाजार के रुखों का असर भारतीय शेयर बाजार पर बना रहेगा।