spot_img

चिटफंड कंपनी ने दोगुना करने के नाम पर 12 लाख रुपये हड़पे

HomeNATIONALCOUNTRYचिटफंड कंपनी ने दोगुना करने के नाम पर 12 लाख रुपये हड़पे

भोपाल। एमपी नगर जोन-दो स्थित पेनकार्ड क्लब लिमिटेड के नाम की चिटफंड कंपनी ने 18 लोगों से रुपये दोगुना करने का लालच देकर निवेश कराया और बाद में कंपनी के संचालक व कर्मचारी दफ्तर बंद कर फरार हो गए। ठगी के शिकार लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित एसएन शुक्ला पर करीब 12 लाख की धोखाधड़ी करने की एफआइआर दर्ज की है। एमपी नगर पुलिस के अनुसार चांद मीणा (38) इसी कंपनी में एजेंट था।

भैयाजी ये भी पढ़े : कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर कोहराम, रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड कप…

इसने कंपनी में खुद भी निवेश किया और लोगों से भी कराया। मीणा ने ही पुलिस को बताया कि कंपनी में नियमानुसार निवेश के लिए लोगों से कहा था। इसमें 18 लोगों ने 12 लाख 59 हजार रुपये से अधिक का निवेश करा लिया। कंपनी ने मुझे और लोगों को धोखे में रखा। निवेश के बाद न तो दोगुने रुपये दिये और न मूल रकम लौटाई। जब लोग रुपये मांगने लगे तो कंपनी के कर्ताधर्ता ताला लगाकर भाग गए। यह धोखाधड़ी दिसम्बर 2008 से जुलाइ्र 2016 के बीच की गई है।