spot_img

मिलिंग के लिए 61 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव, मंत्री ने दिए तेज़ी लाने के निर्देश

HomeCHHATTISGARHमिलिंग के लिए 61 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव, मंत्री ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए 92 लाख मीट्रिक टन धान (Paddy) में से अब तक 61 लाख 31 हजार 153 मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। इसमें 43 लाख 16 हजार 272 मीट्रिक टन धान का उठाव मिलरों द्वारा किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : उरकुरा में 30 लाख की अवैध शराब जप्त,…

वहीं 18 लाख 14 हजार 881 मीट्रिक टन धान का संग्रहण केन्द्रों में भण्डरण शामिल है। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिलरों को 9 मार्च तक 44 लाख 85 हजार 893 मीट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी किया गया है।

राज्य के 2 हजार 213 मिलरों द्वारा धान का उठाव उपार्जन केन्द्रों से किया जा रहा है। कस्टम मिलिंग निरंतर जारी है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धान के उठाव में और तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।

अतिशेष धान (Paddy) की नीलामी

गौरतलब है कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उपार्जित अतिशेष धान की प्रथम सप्ताह की नीलामी ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के माध्यम से 3 मार्च 2021 से की जा रही है।

प्रथम सप्ताह की नीलामी में धमतरी, बिलासपुर, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, जांजगीर चांपा, मुंगेली, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कवर्धा, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, गरियाबंद व महासमुंद जिलों में नीलामी चल रही है।

भैयाजी ये भी देखे : च्वॉइस सेंटर में भी बनाए जा रहे “आयुष्मान कार्ड” इन दस्तावेज़ों…

इन जिलों में 144 समितियों से लगभग 3.89 लाख मीट्रिक टन अतिशेष धान (Paddy) की नीलामी हो रही है।