spot_img

च्वॉइस सेंटर में भी बनाए जा रहे “आयुष्मान कार्ड” इन दस्तावेज़ों की जरुरत

HomeCHHATTISGARHच्वॉइस सेंटर में भी बनाए जा रहे "आयुष्मान कार्ड" इन दस्तावेज़ों की...

रायपुर। केंद्र और प्रदेश सरकार की हेल्थ स्किम के तहत बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) च्वॉइस सेंटरों में भी बनाए जा रहे है।

इसके लिए केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार के द्वारा आयुष्मान अभियान चलाकर हितग्राहियों का कार्ड बनाया जा रहा है। ये अभियान 1 मार्च से 31 मार्च तक चलाया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : महाशिवरात्रि विशेष : फाल्गुन मास के शिवरात्रि को महाशिवरात्रि क्यों कहते…

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और डॉ़ खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहितों को लाभ देने के उद्देष्य से ये अभियान संचालित किया जा रहा है।

जिसमें शासन के निर्देषानुसार जिले के च्वाईस सेंटरों में भी समस्त राशन कार्ड धारी परिवार को मुफ्त में अपना आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) बनवा सकते है।

इस कार्ड के तहत प्राथमिकता एवं अंत्योदय वाले राशन कार्ड धारी परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये का इलाज़ मुफ्त प्रदान किया जाएगा। वहीं अन्य राशन कार्ड धारी परिवारों को 50 हजार तक की चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। जिनका इलाज़ प्रदेश के किसी भी पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालय में कराया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि अधिक से अधिक परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से शासन द्वारा आपके द्वार आयुष्मान अभियान का शुभारंभ किया गया है।

जिसमें जिले के समस्त च्वाईस सेंटरों में हितग्राहियों को निःशुल्क आयुष्मान का कार्ड बनाकर दिया जाएगा।

Ayushman card बनाने के लिए दस्तावेज़

0 परिवार पहचान हेतु राशन कार्ड
0 व्यक्तिगत पहचान हेतु आधारकार्ड
0 मोबाईल नंबर

कुछ दिनों में मिलेगा पीवीसी कार्ड

च्वाईस सेंटरों से हितग्राहियों को कागज में आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा। कुछ दिनों बाद च्वाईस सेंटर के केंद्रीय कार्यालय से इन हितग्राहियों के प्लास्टिक कार्ड संबंधित च्वाईस सेंटर को प्रेषित किए जाएगे।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : बंगाल और असम चुनाव के लिए भाजपा ने…

च्वाईस सेंटर द्वारा प्लास्टिक कार्ड प्राप्त होने की सूचना हितग्राहियों को दी जाएगी। हितग्राही च्वाईस सेंटर से ही पुनः बायोमेटिक अथेंटीकेसन उपरांत पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।