spot_img

रायपुर : दिनदहाड़े बेचने पहुंचा था गांजा, सायबर सेल की टीम ने दबोचा

HomeCHHATTISGARHरायपुर : दिनदहाड़े बेचने पहुंचा था गांजा, सायबर सेल की टीम ने...

रायपुर। राजधानी में लगातार रायपुर पुलिस की कार्यवाही के बावजूद भी नशे के सौदागरों के बीच पुलिस का खौफ़ ही नहीं बन पा रहा है। दिनदहाड़े शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके कालीबाड़ी में एक युवक से गांजे की खेप बरामद की गई हैं।

पूछताछ में उसने बताया कि इस गांजा की डिलवरी करने वो निकला था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

भैयाजी ये भी देखे : रायपुर डबल मर्डर : ज़मीन के टुकड़े के लिए माँ और…

जानकारी के मुताबिक सायबर सेल की टीम को सूचना मिली थी कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत स्थित कालीबाड़ी आटो स्टैण्ड पास एक व्यक्ति गांजा बिक्री कर रहा है। जिसके बड़ा सायबर सेल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर के बताए मुताबिक एक युवक की शिनाख्त की।

पुलिस टीम को पूछताछ में युवक ने अपना नाम मो. लतीफ बताया। लतीफ़ ने खुद को अश्वनी नगर रायपुर में रहना बताया है। वहीं टीम को उसके पास रखें झोला की तलाशी पर गांजा बरामद हुआ है।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ के इस जिले के निजी अस्पतालों में भी बन रहे…

लतीफ़ के कब्ज़े से पुलिस ने तकरीबन 01 किलो 700 ग्राम गांजा, जिसकी कीमती लगभग 35,000/-रूपये बताई जा रही है जप्त किया है। इस मामलें में अग्रिम कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।