spot_img

Share Market में बढ़त की हैट्रिक, सेंसेक्स 400 और निफ्टी में 100 अंकों की बढ़त

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market में बढ़त की हैट्रिक, सेंसेक्स 400 और निफ्टी में 100...

मुंबई। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भी शेयर बाजार (Share Market) में तेज़ी दिखी। शुरूआती कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की ज़बरदस्त छलांग लगाई।

इस छलांग के साथ सेंसेक्स 50,700 के ऊपर पहुंचकर क़ारोबार कर रहा था। इधर निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 15,000 के ऊपर जा पहुंचा था।

भैयाजी ये भी पढ़े : GST में पांचवीं बार मिला एक लाख करोड़ से ज़्यादा का राजस्व, पिछली फरवरी से ज़्यादा वसुली

शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार की सुबह कारोबार के शुरूआती दौर में भी सेंसेक्स पिछले सत्र से 358.17 अंकों की तेजी के साथ 50,655.06 पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी में पिछले सत्र से 0.76 फीसदी की तेजी यानी 113.15 अंकों की बढ़त के साथ 15,032.25 पर पहुंचा। इस बढ़त के पीछे की वज़ह बाजार से जुड़े कारोबारियों ने जीडीपी के आंकड़ों को बताया है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह जीडीपी के आंकड़ें जारी किए गए थे।

इन आंकड़ों के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से बाहर निकलकर तीसरी तिमाही में सकारात्म वृद्धि हासिल कर चुकी है। जिससे बाजार में निवेशकों में तेजी का माहौल बना हुआ है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 441.32 अंकों की तेजी के साथ 50,738.21 पर खुला और 50,776.48 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 50,591.50 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 145.30 अंकों की तेजी के साथ 15,064.40 पर खुला और 15,064.80 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 15,014.20 रहा।

Share Market में हुई थी लिवाली

मंगलवार को शेयर बाजार के प्रमुख सुचकांक में शुरूआती बढ़त के बाद उतार चढ़ाव की स्थिति बनी थी। जिसके बाद कारोबार बंद होने के पहले सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त बनी रही।

भैयाजी ये भी पढ़े : डेजर्ट फ्लैग युद्धाभ्यास में पहली दफा दिखेगा “भारतीय वायुसेना” का दम…

मंगलवार को सेंसेक्स 447 अंक चढ़कार 50297 पर बंद हुआ। निफ्टी 158 अंकों की तेजी के साथ 14,919 पर ठहरा। मंगलवार को कारोबार के दौरान ऑटो और आईटी समेत विभिन्न सेक्टरों में जोरदार लिवाली भी हुई थी।