spot_img

चेंबर चुनाव : भिलाई साधने के लिए अजय भसीन का इस्तेमाल ? नामांकन पर तलवार…

HomeCHHATTISGARHचेंबर चुनाव : भिलाई साधने के लिए अजय भसीन का इस्तेमाल ?...

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ में हो रहे चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही। चेंबर सदस्यों के बीच इस बात की जमकर कानाफुसी है कि “भिलाई के सियासी मैदान को साधने के लिए कहीं अजय भसीन (Ajay Bhasin) का इस्तेमाल तो नहीं किया गया है ?”

भैयाजी ये भी पढ़े : चेंबर चुनाव में योगेश का शक्तिप्रदर्शन, भव्य रैली के साथ 73…

दरअसल ये कानाफूसी चेंबर दफ़्तर, चुनावी मेल-मिलाप में ज़ोरो पर है, जिसके पीछे की वज़ह बताए जा रही है चेंबर के नियम कायदे। सोमवार यानी आज नामांकन का अंतिम दिन रहा। चेंबर चुनाव के लिए ख़रीदे गए नामांकनों को आज शाम तक जमा हुए।

अब इन नामांकन फ़ार्म की स्कूटनी का काम 24 फरवरी को होगा। स्कूटनी में त्रुटि पूर्ण और नियम विरूद्ध भरे नामांकन रद्द किए जाएंगे। इस दौरान जय व्यापार पैनल के महामंत्री पद के प्रत्याशी अजय भसीन का नामांकन रद्द हो सकता है। इसके पीछे चेंबर सदस्य चेंबर के नियमों का हवाला दे रहे है।

दरअसल चेंबर की नियमावली के मुताबिक छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद का प्रत्याशी रायपुर का स्थाई निवासी होना चाहिए। इसके साथ ही उसका व्यवसाय क्षेत्र भी रायपुर ही होना चाहिए। इस नियम को अगर देखा जाए अजय भसीन (Ajay Bhasin) का नामांकन रद्द किया जा सकता है।

महामंत्री के लिए एक नामांकन और…

चेंबर चुनाव में सक्रिय कारोबारियों के मुताबिक जय व्यापार पैनल की तरफ से महामंत्री पद के लिए एक नामांकन फॉर्म अतिरिक्त ख़रीदा गया है। हालाँकि इस फॉर्म में किसी दावेदार बनाकर उतारा जा रहा है, ये अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इन सियासी पैतरों के पीछे पैनल के अध्यक्ष पद के दावेदार की भूमिका अहम बताई जा रही है।

चेंबर चुनाव से जुड़े कारोबारियों की अगर मानें तो पूर्व अध्यक्ष और जय व्यापार पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमर पारवानी इस बात से बखूबी वाकिफ है, कि चेंबर चुनाव में कौन से प्रत्याशी किन नियमों के तहत चुनाव लड़ सकते है। ऐसे में अजय भसीन का महामंत्री पद के लिए चुनाव करने पर ही सवाल खड़ा करता है।

Ajay Bhasin का भिलाई के लिए इस्तेमाल

अजय भसीन को महामंत्री पद का प्रत्याशी बनाने के पीछे ये बातें भी कारोबारियों के बीच आम है कि उन्हें भिलाई के मतदातओं को साधने के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। भसीन भसीन भिलाई निवासी होने के साथ ही साथ भिलाई चेंबर के सदस्यों के बीच खासी दखल रखते है।

भैयाजी ये भी पढ़े : कोरोना संक्रमण के बीच दबाव बना कर स्कूल चलाने का प्रयास…

यहाँ तकरीबन दो से ढाई हजार चेंबर सदस्य है, जो इस चुनाव में मतदान करते है। ऐसे में अजय भसीन का नामांकन यदि किन्ही कारणों से रद्द होता है, तो इस परिस्थितियों में मतदाताओं का रुख किस तरफ होगा ये परिणाम से स्पष्ट हो पाएगा।