spot_img

COVID-19: राज्य में कोरोना की बढ़ती महामारी को लेकर, शाम 5 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा सकती है सरकार

HomeTOP NEWSCOVID-19: राज्य में कोरोना की बढ़ती महामारी को लेकर, शाम 5 से...

मुंबई. कोरोना वायरस महामारी को लेकर महाराष्ट्र में सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. अगर राज्य में मामले लगातार बढ़ते रहे, तो 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है. मंत्री विजय वडेट्टीवार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस कर्फ्यू के दौरान शादी हॉल, बाजार, सिनेमा हॉल जैसी भीड़ वाली जगह पूरी तरह से बंद रहेंगी. सरकार शाम 5 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पाबंदियों पर विचार कर रही है.

भैयाजी ये भी देखे : स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में इस्तेमाल होगी…

अगले हफ्ते नाइट कर्फ्यू को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक होनी है. इसके बाद सरकार इस कर्फ्यू पर फैसला ले सकती है. पाबंदियों के अलावा सरकार ने इस बार जुर्माने को लेकर भी कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है. अगर कोई शादी हॉल कोविड नियमों का उल्लंघन कर 50 से ज्यादा लोगों को जुटने की अनुमति देता है, तो उसके ऊपर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

भैयाजी ये भी देखे : बिलासपुर में थल सेना छावनी के लिए भूपेश ने लगाया बल,…

मंत्री ने कहा ‘ज्यादातर लोग लापरवाह हो गए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसे कोविड-19 नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इस वजह से मामले बढ़ रहे हैं.’ उन्होंने सब्जी बाजार को लेकर कहा कि हम ऐसी जगहों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पाबंदियों के साथ खोलने पर विचार कर रहे हैं.