रायपुर। राजधानी रायपुर में पैसे चुराने के लिए तीन चोर ATM से पैसे चुराने दाखिल हुए। हज़ार कोशिशों के बाद भी जब उनसे नकदी नहीं निकल पाई तो उन्होंने एटीएम को ही उखाड़ का प्लान बनाया।
तभी पेट्रोलिंग टीम ने उन्हें धर दबोचा। ये मामला आज़ाद चौक थाना के समता कॉलोनी का बताया गया है, जहाँ एटीएम मशीन ही चोर उखाड़ने में लगे थे।
भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी खबर : चेंबर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों…
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 17-18 फरवरी की दरम्यानी रात थाना आजाद चौक पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी समता कालोनी में गश्त कर रहीं थी।
इसी दौरान समता कालोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ATM बूथ का शटर बाहर से बंद दिखा, वही अंदर से ठोकने की आवाज आ रहीं थी। जिस पर पेट्रोलिंग पार्टी में तैनात पुलिस टीम ए.टी.एम. बूथ में जाकर बाहर से बंद शटर को उठाकर देखा।
जब पुलिस टीम ने शटर उठाया तो उन्होंने ए.टी.एम. बूथ के अंदर 03 व्यक्ति ए.टी.एम. मशीन को पाना एवं पेचकस से तोड़ने का प्रयास करते पाया। ये तीनों मशीन के कुछ हिस्सों को तोड़ कर खोल भी चुके थे। जिस पर पुलिस टीम ने तीनों व्यक्ति को हिरासत में लिए और पूछताछ की।
ATM में घुसने के बाद तोडा कैमरा
पुलिसिया पूछताछ में चोरो ने अपना नाम हरि मेश्राम, किशन छुरा एवं करण कुमार कौशिक बताया। साथ ही ये भी तीनों ने ए.टी.एम. को तोड़कर रूपये चोरी करने की नियत भी बताई।
भैयाजी ये भी पढ़े : सीएम भूपेश बघेल की जिला कलेक्टरों को दो टूक, “ध्यान रहे…धान…
इन तीनों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए ए.टी.एम. बूथ के अंदर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरा को भी तोड़ दिया गया था। फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।