spot_img

Weather Alert : बदलेगा छत्तीसगढ़ का मौसम, बादल, बारिश और बरसेंगे ओले…

HomeCHHATTISGARHWeather Alert : बदलेगा छत्तीसगढ़ का मौसम, बादल, बारिश और बरसेंगे ओले...

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ का मौसम (Weather Alert) एक बार फिर करवट लेने वाला है। जहां पिछले चार-पांच दिनों से गर्मी का एहसास हो रहा था, वहीं अब बादल, बारिश और ओले बरसने की संभावना है।

मौसम विभाग वैज्ञानिकों ने अगले 5 दिनों में छत्तीसगढ़ के मौसम में ज़बरदस्त बदलाव होने की संभावनाएं जताई है।

भैयाजी ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में 11 महीने बाद गुलज़ार हुए “स्कूल” पहले दिन कम…

वैज्ञानिकों के मुताबिक़ सूबे के कई जिलों घने बादलों के साथ बारिश होने संभावना जताई है। वहीं इस बारिश के साथ ही सूबे के सरगुजा संभाग के कई जिलों में ओलावृष्टि की बात भी कही जा रही है। इस बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में और ज्यादा गिरावट होने की बात भी वैज्ञानिक कह रहे है।

राजधानी रायपुर के लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि “छत्तीसगढ़ में आज से मौसम (Weather Alert) में बदलाव देखे जाएंगे। कई शहरों में जहां आज बादल छाए हुए है, वही कल कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की सभावनाएं नज़र आ रही है। वहीं 17 और 18 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावनाएं बनी है।”

Weather Alert : ओले गिरने की संभावना

चंद्रा ने बताया कि ना सिर्फ बारिश बल्कि प्रदेश के कई उत्तरी इलाकों यानी सरगुजा संभाग की तरफ में कई जिलों में ओले भी गिरने की संभावनाएं बनती नज़र आ रही है।

भैयाजी ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ को उत्पादक भी बनना है और उपभोक्ता भी – CM…

लिहाजा इस बारिश और ओलावृष्टि के बाद प्रदेश में तापमान भी नीचे की तरफ आएगा और ठंडी बढ़ेगी।”