रायपुर। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के सौ दिनों में मोबाइल मेडिकल यूनिट (Mobile medical unit) से सवा दो लाख से अधिक मरीजों का उपचार हो चुका है। वहीं एक लाख 96 हजार से अधिक मरीजों को दवाइयां और 63 हजार 865 मरीजों का लैब टेस्ट भी हुआ है।
अपने ही घर के पास, अपने ही वार्ड में मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट की बस पहुचने और चंद मिनटों में ही जांच के बाद दवा मिल जाने पर इसमें इलाज कराने आने वाले मरीज खुश है।
भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी खबर : भाजयुमो की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, कार्यसमिति में 90…
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि इससे झुग्गी इलाकों में रहने वाले गरीब परिवारों का निःशुल्क में घर के पास ही आसानी से इलाज हो रहा है। उन्होंने लोगों से शिविर में आकर इसका लाभ उठाने की अपील भी की।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने एक नवंबर 2020 को राज्य स्थापना दिवस को राज्य के 14 नगर निगमों में पैथालॉजी टेस्ट सुविधा युक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया था।
शुभारंभ के साथ ही यह मोबाइल मेडिकल यूनिट (Mobile medical unit) स्लम इलाकों में पहुंच रही है। कैंप के माध्यम से आसपास के लोगों का स्वास्थ्य जांच करने के अलावा बीमारी दूर करने दवाएं भी दी जा रही है।
Mobile medical unit से दो लाख को मिला इलाज़
मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुरू किए जाने बाद सौ दिनों में 4129 शिविर प्रदेश के 14 नगर निगमों में लगाए जा चुके हैं। इन 4129 शिविरों में 2 लाख 28 हजार 20 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर लाभान्वित किया गया है। रायपुर में सबसे अधिक 1119 शिविर में 55 हजार 566 मरीज लाभान्वित हुए हैं और 49295 मरीजों को दवा का वितरण किया गया है।
कोरबा में 482 कैंप में 24304, बिलासपुर में 314 कैंप में 26023, दुर्ग में 315 कैंप में 17547 और राजनांदगांव में 311 शिविर में 14498 मरीज लाभान्वित हुए हैं। इसी तरह भिलाई में 238 कैंप में 16486, रिसाली में 155 कैंप में 8285 भिलाई चरोदा में 157 कैंप में 8757, अंबिकापुर में 202 कैंप में 12321 मरीज लाभान्वित हुए हैं।
जगदलपुर में 250 कैंप में 10925रायगढ़ में 254 कैंप में 14008, कोरिया चिरमिरी में 76 कैंप में 4214, बीरगांव में 124 कैंप में 7325 मरीज लाभान्वित हुए हैं।
एक लाख 96 हजार 379 को दवा वितरित
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अब तक एक लाख 96 379 मरीजों को दवाओं को वितरण किया गया है। रायपुर में सर्वाधिक 49295, बिलासपुर में 24065, कोरबा में 19561, भिलाई में 15322, दुर्ग में 14675 मरीजों को दवा का वितरण किया गया है।
भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : अब खुलेंगे कोचिंग, लाइब्रेरी और स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट…आदेश…
राजनांदगांव में 13739, रायगढ़ में 13289, अंबिकापुर में 10073, बीरगांव में 6212, रिसाली में 5997, भिलाई चरोदा में 7870 चिरमिरी में 3430, जगदलपुर में 7497 मरीजों को दवा का वितरण किया गया है।