वेब डेस्क। IPL 2020 में आज के मैच का रोमांच और भी बढ़ सकता है। राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम आज के मैच के लिए तैयार है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ, जो मैनचेस्टर में पहले वनडे से पहले नेट सत्र के दौरान सिर पर चोट लगने की वज़ह से अब तक आराम कर रहे थे, उनकी वापसी तय मानी जा रही है।
यानी राजस्थान रॉयल्स (RR) आज अपने दमदार कप्तान के साथ मैदान में उत्तर सकती है। हालाँकि टीम में फाइनल 11 खिलाडियों के नामों का ऐलान होना बाकी है। आज IPL 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) अपना पहला मैच खेलने जा रही है। टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ आईपीएल IPL 2020 के साथ ही वापसी करने के लिए तैयार है।
ये है दोनों टीमों का रिकार्ड
अब तक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के भींच हुवे मैचों के आंकड़ों में चेन्नई यानी धोनी की टीम का दबदबा नज़र आता है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 21 मैच हुए है। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मैचों में शानदार जीत दर्ज़ की है। जब कि राजस्थान रॉयल्स (RR) ने महज़ 7 मैच ही जीत पाई हैं।
टीम (IPL 2020)
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान, wk), एम विजय, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम क्यूरन, एन जगदीसन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, रुतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा
राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, यशसवी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशन थॉमस, एंड्रयू टाय, डेविड मिलर, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी , श्रेयस गोपाल, रियाण पराग, वरुण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, मयंक मारकंडे