नई दिल्ली। किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुए हंगामे और हिंसा के बाद दो संगठनों ने अपना आंदोलन (Farmer protest) खत्म करने का ऐलान कर दिया है। वहीं हरियाणा के एक विधायक ने किसानों के समर्थन में अपना इस्तीफा सौपा है।
दो महीनों से चल रहे इस आंदोलन से अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने अपना आंदोलन (Farmer protest) वापस लेने की घोषणा की है। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह इसकी घोषणा की है।
भैयाजी ये भी पढ़े :सुप्रीम कोर्ट पंहुची ट्रेक्टर रैली की हिंसा, जाँच के लिए न्यायिक…
सिंह ने कहा कि “हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ विरोध को आगे नहीं बढ़ा सकते जिसकी दिशा कुछ और हो। इसलिए, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन वीएम सिंह और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति इस विरोध को तुरंत वापस ले रही है।”
हिन्दुस्तान का झंडा, गरिमा, मर्यादा सबकी है। उस मर्यादा को अगर भंग किया है, भंग करने वाले गलत हैं और जिन्होंने भंग करने दिया वो भी गलत हैं… ITO में एक साथी शहीद भी हो गया। जो लेकर गया या जिसने उकसाया उसके खिलाफ पूरी कार्रवाई होनी चाहिए: किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वी.एम. सिंह https://t.co/0H6OmdyqTE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2021
वीएम सिंह ने कहा कि “हिन्दुस्तान का झंडा, गरिमा, मर्यादा सबकी है। उस मर्यादा को अगर भंग किया है, भंग करने वाले गलत हैं और जिन्होंने भंग करने दिया वो भी गलत हैं। आईटीओ में एक साथी शहीद भी हो गया। जो लेकर गया या जिसने उकसाया उसके खिलाफ पूरी कार्रवाई होनी चाहिए।”
इधर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि “मैं कल की घटना से इतना दुखी हूं कि इस समय मैं चिल्ला बॉर्डर से घोषणा करता हूं कि पिछले 58 दिनों से भारतीय किसान यूनियन (भानु) का जो धरना चल रहा था उसे खत्म करता हूं।”
मैं कल की घटना से इतना दुखी हूं कि इस समय मैं चिल्ला बॉर्डर से घोषणा करता हूं कि पिछले 58 दिनों से भारतीय किसान यूनियन (भानु) का जो धरना चल रहा था उसे खत्म करता हूं: ठाकुर भानु प्रताप सिंह अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन (भानु) pic.twitter.com/8WENsOrLT9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2021
Farmer Protest के समर्थन में इस्तीफ़ा
एक तरफ जहाँ दो किसान संगठनों ने आंदोलन से अपना समर्थन वापस लेकर लौटने का ऐलान किया है। वहीं हरियाणा के विधायक अभय चौटाला ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।
भैयाजी ये भी पढ़े : भूखा समझकर खाना खिलाने गई महिला, स्प्रे मार कर पांच लाख…
उन्होंने चंडीगढ़ में विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफ़ा सौंपा है। चौटाला ने कहा कि जो किसान नेता आंदोलन की अगुवाई कर रहे थे, उनके खिलाफ केंद्र सरकार ने मुकदमे दर्ज़ किए। कल दिल्ली में जो हुआ वह केंद्र सरकार की साजिश थी।
जो किसान नेता आंदोलन की अगुवाई कर रहे थे उनके खिलाफ केंद्र सरकार ने मुकदमे दर्ज़ किए। कल दिल्ली में जो हुआ वह केंद्र सरकार की साजिश थी: अभय चौटाला, INLD, इस्तीफा देने के बाद https://t.co/o079A9c6xo pic.twitter.com/aL5WTWC9JW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2021