spot_img

Farm Laws : किसान सरकार के बीच 11 वें दौर की वार्ता शुरू, किसान मांगों पर अडिग

HomeNATIONALFarm Laws : किसान सरकार के बीच 11 वें दौर की वार्ता...

नई दिल्ली। किसी कानून (Farm Laws) किसान और सरकार के बीच 11वें दौर की बातचीत शुरू हो चुकी है। इसके लिए सभी किसान नेता बसों के मार्फ़त विज्ञान भवन पहुंचे है।

वही सरकार की तरफ से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सोमप्रकाश मौजूद हैं।

भैयाजी ये भी पढ़े : खेलों इंडिया की टैलेंट आइडेंटिफिकेशन साउथ जोनल कमेटी के मेंबर बने…

बैठक में जाने से पहले अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि कृषि कानून (Farm Laws) को लेकर आज जो चर्चा है, उसमें सरकार का रवैया थोड़ा और सकारात्मक होगा तो बेहतर हो सकता है।

सरकार ने जो प्रस्ताव दिया था उसमें पुराने प्रस्ताव से थोड़ा फर्क था इसीलिए वह प्रस्ताव हम आमसभा में ले गए थे। चर्चा के बाद उन लोगों ने उसे मानने से इनकार कर दिया।

उन्होंने आगे कहा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली को लेकर बातचीत चल रही है। रैली तो होगी ही। सरकार रिंग रोड पर आने से मना कर रही है लेकिन किसान पीछे नहीं हटेगा। हम देखते हैं इसे शांतिपूर्ण तरीके से कहां तक कामयाब किया जा सकता है।

Farm Laws पर पंढेर बोले- चर्चा हमारी मांगों पर

किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी के महासचिव श्रवण सिंह पंढेर ने बताया कि सभी ने शाम को ये फैसला लिया कि हम सरकार के प्रस्ताव को खारिज करते हैं।

भैयाजी ये भी पढ़े : पराक्रम दिवस पर कोलकाता में नरेंद्र मोदी भरेंगे हुंकार, असम का…

हम बैठक में सरकार को प्रस्ताव को ठुकराने पर अपनी दलील के साथ जवाब देंगे। आज की चर्चा हमारी मांगों पर केंद्रित होगी।