spot_img

किसानों के ट्रैक्टर परेड को नहीं मिली पुलिस से अनुमति, बैठक रही बेनतीजा…

HomeNATIONALकिसानों के ट्रैक्टर परेड को नहीं मिली पुलिस से अनुमति, बैठक रही...

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड (Tractor parade) को लेकर किसान और पुलिस के आला अधिकारीयों के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही।

इस बैठक में जहाँ पुलिस ने किसानों को दिल्ली से बाहर के रिंग रोड पर परेड का आयोजन करने कहा है। वहीं किसान भी दिल्ली के अंदर ही परेड का आयोजन की ज़िद पर अड़े है।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी खबर : कोरोना वैक्सीन लगने के बाद भी 12 हज़ार से ज़्यादा की रिपोर्ट पॉजिटिव…

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस ट्रैक्टर परेड के लिए पुलिस और किसानों के बीच कल यानी शुक्रवार को एक दौर की वार्ता और हो सकती है।इधर आज शाम सभी किसान संगठन सिंधु बॉर्डर पर इस मसले पर अपनी अंतिम रणनीति तैयार करेंगे। जिसके बाद पुलिस अफसरों के साथ अंतिम दौर की बातचीत होगी।

किसान नेताओं ने बताया कि बैठक में दिल्ली पुलिस ने किसानों को दिल्ली के बाहर कुंडली-मानेसर-पलवल और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल राजमार्ग पर ट्रैक्टर परेड निकालने का सुझाव दिया था, जिसे किसानों की ओर से खारिज कर दिया गया।

Tractor parade में प्रतिष्ठा रहेगी बरक़रार-यादव

किसान नेता योगेंद यादव ने कहा कि सभी किसान संगठन रिंग रोड पर परेड करने के लिए अड़े है। वहीं दिल्ली पुलिस हमारी मांग को मानने की लिए तैयार नहीं है। ये रैली शांतिपूर्ण तरह से होगी।

यादव ने कहा कि इस परेड के दौरान गण के उत्सव की प्रतिष्ठा बरकरार रहेगी। देशभर से लाखों की संख्या में किसान इस परेड (Tractor parade) के लिए रवाना हो गए हैं, हम उनको नहीं रोक सकते।

ये पुलिस अफसर और किसान नेता थे मौजूद

आज की बैठक में किसान संगठनों की ओर से दर्शन पाल, योगेंद यादव, युद्धवीर सिंह और अन्य किसान नेता पहुंचे थे।

भैयाजी ये भी पढ़े : Share Market : ऐतिहासिक दिन, सेंसेक्स पहली बार 50 हज़ार पार निफ्टी में भी उछाल

वही दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड आर्डर संजय सिंह, स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस दीपेंद्र पाठक, जॉइंट सीपी एसएस यादव और दिल्ली पुलिस के दो एडिशनल डीसीपी के अलावा यूपी और हरियाणा पुलिस के अफ़सर भी मौजूद रहे।