मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Stock market) में लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को अच्छी शुरुआत हुई।
सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान पिछले सत्र से 495 अंक से ज्यादा की बढ़त बनाकर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स ने इस बढ़त के साथ एक बार फिर 49,000 के आगे पहुँच कर लोगो में उम्मीद जगाई। इधर निफ्टी भी 14,400 के उपर तक चढ़ा।
भैयाजी ये भी पढ़े : सोशल साइट शादी के लिए डॉक्टर को किया पसंद, साढ़े तीन लाख का लगा गया चुना
सेंसेक्स सुबह 9.24 बजे पिछले सत्र से 423.81 अंकों की तेजी के साथ 48,988.08 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 116.80 अंकों की तेजी के साथ 14,398.210 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 336.40 अंकों की बढ़त के साथ 48,900.31 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,059.82 तक उछला जबकि निचला स्तर 48,859.85 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 80.35 अंकों की बढ़त के साथ 14,371.65 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,419.50 तक उछला जबकि निचला स्तर 14,364.50 रहा।
Stock market में थी गिरावट
गौरतलब है कि सोमवार को शेयर बाजार (Stock market) में सेंसेक्स 470 अंक टूटकर 48,600 के नीचे बंद हुआ था। निफ्टी भी 152 अंक फिसलकर 14300 के नीचे बंद हुआ। लगातार दो सत्रों में सेंसेक्स 1,000 अंक से ज्यादा टूटा।
भैयाजी ये भी पढ़े : Blue Whale मछली का हैरतअंगेज कारनामा, वायरल हुआ वीडियो….
सेंसेक्स बीते सत्र से 470.40 अंकों यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 48,564.27 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 152.40 अंकों यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 14,281.30 पर ठहरा।