गोवा/ केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की गाड़ी आज कर्नाटका के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमे उनकी पत्नी के साथ ही उनके निजी सहायक की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि श्रीपद नाइक भी इस हादसे में घायल हुए हैं, लेकिन उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। कर्नाटक से गोवा लौटने के दौरान उत्तर कन्नड़ जिले में अंकोला के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। अंकोला में ही प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल पहुंचे गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने देर रात मीडिया से बात करते हुए कहा है कि केंद्रीय मंत्री खतरे से बाहर हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। केंद्रीय मंत्री की आज रात दो छोटी सर्जरी की जाएगी फिर वे ठीक हो जायेंगे। इलाज के लिए दिल्ली स्थानांतरित करने की आवश्यकता नहीं है।
#UPDATE | He (Union Minister Shripad Naik) is out of danger and his health condition is stable. Two minor surgeries would be performed on him tonight. As of now, there is no requirement to shift him to Delhi for treatment: Goa CM Pramod Sawant https://t.co/Cl0VvOOl5y pic.twitter.com/Y9fS5yCIve
— ANI (@ANI) January 11, 2021
ज्ञात हो कि दुर्घटना के बाद श्रीपद नाइक को कर्नाटक के अंकोला से बंबोलिम के गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया.सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नाइक अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ सुबह येलापुर में स्थित गणपति मंदिर गए थे और वहां पूजा-अर्चना करने के बाद शाम सात बजे के करीब गोकर्ण के लिए रवाना हुए।
एनएच 66 से उनकी गाड़ी गोकर्ण के लिए शॉर्टकट लेने के चक्कर में पतली सड़क पर उतर गई। बताया जा रहा है कि सड़क की स्थिति बहुत खराब थी और ड्राइवर का गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
Deeply saddened to learn about the death of the wife of Union Minister, Shripad Yesso Naik ji and his personal secretary in a road accident in Karnataka. My wishes for speedy recovery of Sri Naik ji, who suffered injuries in the mishap.
— Vice President of India (@VPSecretariat) January 11, 2021
भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि कर्नाटक में एक सड़क दुर्घटना में केंद्रीय मंत्री, श्रीपाद येसो नाइक जी और उनके निजी सचिव की पत्नी की मृत्यु के बारे में जानने के लिए गहरा दुःख हुआ। श्री नाईक जी के शीघ्र स्वस्थ होने की मेरी कामना है।
भैयाजी ये भी देखे – आईजी का बड़ा फैसला, दो DSP की लगातार शिकायत मिलने…