spot_img

Redmi Note 9T हुआ लांच, आते ही बढ़ी डिमांड, नैनो टेक्नोलॉजी है इसकी खासियत…

HomeINTERNATIONALBUSINESSRedmi Note 9T हुआ लांच, आते ही बढ़ी डिमांड, नैनो टेक्नोलॉजी है...

Highlights-

  • Redmi Note 9T यह स्मार्टफोन Redmi Note 9 5G का ही रिब्रांड है।
  • Redmi Note 9T फ़ोन की फीचर्स में MediaTek Dimensity 800U,का प्रोसेसर 6.53-inch FHD+display, और 5,000mAh की बैटरी शामिल है।
  • Redmi Note 9T स्मार्टफोन की कीमत Rs 20,600 से शुरू होगी।

Note 9T m

Redmi Note 9T फ़ोन की कीमत, फीचर्स, और पूरी जानकारी विश्व स्तर पर लांच हो चुकी है। इस फ़ोन को यूज करने वाले यूजरो ने बताया की यह स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 5G का रिब्रांड है, जिसका लांच चीन ने नवंबर में ही किया था। इस फ़ोन के डिफरेंट कलर ने इसको अलग ही पहचान दिया है।

भैयाजी ये भी देखे-Elon Musk बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, जाने दुनिया के दस कुबेरधनी के बारे में…

Redmi Note 9T का डिज़ाइन, और स्पेसिफिकेशन रेडमी नोट 9 5G की ही तरह है, इसमें भी पंच होल फ्लैट प्रदर्शन की डिस्प्ले, बैक में तीन सेंसर के साथ सर्कुलर कैमरा, और साइड फिंगरप्रिंट है लॉकिंग सुरक्षा के लिए।

Redmi Note 9T इसके लेटेस्ट गुणों में इसका प्रोसेसर मुख्य भूमिका निभाता है, जो MediaTek Dimensity 800U जो नैनो टेक्नोलॉजी का अच्छा उपकरण है। 6.53-इंच + फुल एचडी डिस्प्ले, 5,000mAh की पॉवरफुल बैटरी, 18W की अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी, और एंड्राइड 10 का ऑपरेटिंग सिस्टम।

Redmi Note 9T कीमत

 

Note 9T

Note 9T की कीमत €229 चाइनीस करेंसी में जो इंडियन रूपीस में लगभग Rs 20,600 रूपए तक होगा। यह फ़ोन दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा। 4GBरैम + 64GB स्टोरेज वाला फ़ोन 17,900 रूपीस में, वही 4GB + 128GB वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 24,200 रूपीस से शुरुआत होगी। यह फ़ोन 11 जनवरी से मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी, जो नाईटफॉल ब्लैक और डेब्रीक पर्पल कलर में उपलब्ध होगी।

Redmi Note 9T Specification

भैयाजी ये भी देखे-भूपेश बघेल को आदिवासियों ने दी बधाई, घोटुल निर्माण और संस्कृति परम्परा को पुनर्जीवित करने दिया धन्यवाद

इस फ़ोन में 6.53-inch फुल एचडी, पंच होल फ्लैट प्रदर्शन की डिस्प्ले, सेल्फी कैमरा स्लिम बेज़ेल्स के साथ। नैनो टेक्नोलॉजी का मिसाल MediaTek Dimensity 800U का लेटेस्ट प्रोसेसर।  4GB RAM,और 128GB स्टोरेज और एक्सपैंडेबल मेमोरी कार्ड। एंड्राइड 10 की ऑपरेटिंग सिस्टम, जो MIUI 12 वर्जन के बेस पर है।

नेटवर्क कनेक्टिविटी 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC, IR blaster, 3.5mm ऑडियो जैक, और USB Type-C पोर्ट चार्जिंग के लिए।

48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा हाई रेसुलेशन का वाले सेंसर के साथ। 13 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर लॉकिंग के लिए।  5,000mAh की पॉवरफुल बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ, जो फ़ोन को लम्बे समय के लिए चार्ज प्रदान करेगी। फ़ोन में 3D का यूनिबॉडी डिज़ाइन जो इसके स्क्रीन को बेहद आकर्षक बनाता है।

Note 9T