नई दिल्ली। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल (Petrol diesel price) के दाम में शनिवार को स्थिरता दिखी। इस हफ्ते का शनिवार को दूसरा दिन रहा जब दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई। सोमवार से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
भैयाजी ये भी देखे : “प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन” का नरेंद्र मोदी ने किया आग़ाज़, कहा-तैयार है हम
इसके पीछे इस सप्ताह में बढे ब्रेंट क्रूड आइल के भाव को वज़ह बताई जा रही है। इस हफ्ते 10 फीसदी यानी तकरीबन 56 डॉलर प्रति बैरल दाम बढ़े है। क्रूड आईल की ये कीमत फरवरी 2020 के बाद सबसे ऊंचा स्तर बताया जा रहा है। इधर दिल्ली में अब भी पेट्रोल का भाव रिकॉर्ड उंचे स्तर पर बना हुआ है।
इंडियन ऑयल के अनुसार, दिल्ली में 84.20 रुपये, कोलकाता में 85.68 रुपये मुंबई में 90.83 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 86.96 रुपये प्रति लीटर हैं।
04 अक्टूबर 2018 को इन चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव रिकॉर्ड ऊंचे स्तर क्रमश: 84 रुपये, 85.80 रुपये, 91.34 रुपये और 87.33 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा था।
डीजल की कीमतें (Petrol diesel price) भी इस सप्ताह में दो बार बढ़ी है। शनिवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 74.38 रुपये, 77.97 रुपये, 81.07 रुपये और 79.72 रुपये प्रति लीटर पर बनी रहीं।
Petrol diesel price में और इज़ाफ़ा
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का मार्च डिलीवरी अनुबंध बीते सत्र से 3.44 फीसदी की तेजी के साथ 56.25 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
भैयाजी ये भी देखे : जिला अस्पताल में आगजनी से 10 नवजात की गई जान, स्वास्थ मंत्री ने 5 लाख देने की घोषणा
इससे पहले कारोबार के दौरान भाव 56.30 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा। बीते चार दिनों में ब्रेंट क्रूड के भाव में 5.16 डॉलर यानी 10.09 फीसदी की तेजी आई। जानकार बताते हैं कि कच्चे तेल की हालिया तेजी से पेट्रोल और डीजल के दाम में और बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है।