रायपुर। राजधानी रायपुर में एक युवक की अधजली लाश (Murder) बरामद हुई है। भाटागांव इलाके में ये लाश मलने से हड़कंप मचा हुआ है।
इधर लाश की सुचना मिलने पर डीडी नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच अपनी जाँच पड़ताल शुरू की है। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिंक टीम ने भी घटना स्थल पहुंचकर जाँच पड़ताल की है।
भैयाजी ये भी देखे : रायपुर पुलिस ने ज़ारी किया साल 2020 का रिपोर्ट कार्ड, अपराध कम होने का ठोका दावा
टीम के मुताबिक युवक की उम्र 35 से 40 वर्ष के भीतर होना बताया जा रहा है। इस मामलें में कयास ये भी लगाए जा रहे है कि पहले युवक के साथ तगड़ी मारपीट की गई है, जिसके बाद उसे अधमरे स्थिति में मारने (Murder) के लिए जलाया गया है।
बहरहाल युवक की शिनाख़्त अब तक नहीं हो पाई है। आस पास के लोगो से भी पुलिस की टीम जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
कल ठोका दावा आज Murder
गौरतलब है कि रायपुर एसएसपी अजय यादव ने कल बेहतर पुलिसंग और कम ग्राफ कंट्रोल करने का दावा ठोका था।
उन्होंने हत्या, बलातकार, चोरी, लूटपाट, डकैती समेत तमाम अपराधों में कमी बताते हुए आंकड़े भी ज़ारी कर दिए थे।
भैयाजी ये भी देखे : co-win : वैक्सीन के लिए सरकार बना रही एप्प, लांचिंग से पहले उपलब्ध हुआ क्लोन
यादव ने उसके बाद शहर के अंदर तगड़ी पेट्रोलिंग और कॉम्बिंग गश्त जैसी बात भी कही थी। जिसके ठीक बाद ये घटना सामने आई है।