मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) गुरुवार को एक बार फिर गुलज़ार हुआ। क़ारोबार के शुआती दौर में सेंसेक्स में 300 अंकों की बढ़त दिखी। जबकि निफ्टी का 100 अंकों की बढ़त के साथ 14 हज़ार के पार जा पहुंचा।
शेयर बाजार (Share Market) में सेंसेक्स गुरूवार को बीते सत्र से 300 अंकों की से ज्यादा की तेजी के साथ 48,558 तक पहुंचा। निफ्टी पिछले सत्र से 79.90 अंकों यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 14,226.15 पर बना हुआ था।
भैयाजी ये भी पढ़े : co-win : वैक्सीन के लिए सरकार बना रही एप्प, लांचिंग से पहले उपलब्ध हुआ क्लोन
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 350.30 अंकों की तेजी के साथ 48,524.36 पर खुला और 48,558.34 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 48,412.03 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 107.50 अंकों की तेजी के साथ 14,253.75 पर खुला और 14,256.25 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,218.75 रहा।
गिरावट के साथ बंद हुआ था Share Market
बुधवार को शेयर बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर सेंसेक्स बीते सत्र से 263.72 अंकों की गिरावट के साथ 48,174.06 पर बंद हुआ था। यही गिरावट निफ्टी में भी दिखी।
भैयाजी ये भी पढ़े : ट्रैक्टर मार्च निकाल कर किसान कर रहे 26 जनवरी परेड की तैयारी, प्रशासन हुई मुस्तैद
निफ्टी में पिछले सत्र से 53.25 अंकों की गिरावट के साथ 14,146.25 पर ठहरा। गौरतलब है कि लगातार 10 सत्रों की तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट के साथ क्लोसिंग की गई थी।