spot_img

Viral Video : नन्हे कलाकार की ऐसी कला जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे वाह उस्ताद वाह !

HomeENTERTAINMENTViral Video : नन्हे कलाकार की ऐसी कला जिसे देखकर आप भी...

viral video/ कहते हैं कला किसी चीज की मोहताज़ नहीं होती और यही साबित कर दिया है इस नन्हे कलाकार ने जो मिनटों में लता मंगेशकर से लेकर बड़े बड़े कलाकार राजनेताओं की हूबहुब तस्वीर बना देता है वो भी बिना ब्रश और पेंट के।

भैयाजी ये भी पढ़े –50 वर्षीय महिला से गैंगरेप के बाद की गई हत्या, मंदिर…

जी हाँ आज हम वायरल वीडियो (viral video) में उस कलाकार की कला से आपको वाकिफ करवा रहे हैं जो अपनी दो ऊँगली के इस्तेमाल से न जाने कितने बड़े बड़े लोगो की तस्वीर उकेर सकता है। इस वीडियो को देखकर आप अंदाज़ लगा सकते हैं कि इस बालक ने अपने हाथ में सिर्फ थोड़ा सा ब्लैक कलर लिया और उंगलियों से ही उकेरते हुए सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ,फेमस अभिनेत्री चालबाज़ फेम श्रीदेवी से लेकर माधुरी दीक्षित और अभिनेत्री कंगना रनौत की भी तस्वीर मिनटों में तैयार कर दी है।

भैयाजी ये भी पढ़े- Big Breaking : सीएम भूपेश पर सोनिया ने जताया भरोसा, दी…

उक्त वायरल वीडियो (viral video) उन बच्चो के लिए एक प्रेरणादायक सन्देश है जो थोड़ी सी मुश्किल में घबरा जाते हैं इसे देखकर एक बात समझ आती है कि अगर आपमें कुछ कर गुजरने का हौसला होगा तो परिस्थिति कुछ भी हो आप उससे ऊबर ही जायेंगे।