spot_img

Big Breaking : सीएम भूपेश पर सोनिया ने जताया भरोसा, दी ये बड़ी ज़िम्मेदारी

HomeCHHATTISGARHBig Breaking : सीएम भूपेश पर सोनिया ने जताया भरोसा, दी ये...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने एक बड़ी और अहम जिम्मेदारी सौंपी है। साल 2021 में चार राज्यों में चुनाव होने है। इसके लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

असम, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में चुनाव अभियान प्रबंधन और कोर्डिनेशन के लिए तीन तीन नेताओं की एक टीम बनाई है। ये तीनों नेता बतौर वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्ति किए गए है। ये टीम इन राज्यों में चुनावी कमान सम्हालेंगी और कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए काम करेंगी।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : स्टील प्लांट के कोल केमिकल डिपार्टमेंट में गैस रिसाव, चार मज़दूरों की मौत

सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को असम के चुनाव के लिए इलेक्शन कैंपेन मैनेजमेंट और कोआर्डिनेशन की जिम्मेदारी AICC ने सौंपी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ असम की चुनावी टीम में मुकुल वासनिक और शकील अहमद खान को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा केरल में होने वाले चुनाव के लिए अशोक गहलोत, जी. परमेश्वरा को जिम्मेदारी दी गई है।

इधर तमिलनाडु और पांडिचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए एम वीरप्पा मोइली, एमएम पालम राजू, नितिन राऊत को चुनावी कमान दी गई है।

भैयाजी ये भी पढ़े : Budget 2021 : अर्थशास्त्रियों से चर्चा करेंगे नरेंद्र मोदी, इकोनॉमिक ग्रोथ पर लेंगे सुझाव

वहीँ पार्टी के सीनियर बीके हरिप्रसाद, आलमगिरी आलम, विजय इंदर सिंगल को वेस्ट बंगाल में चुनावी कमान दी गई है।

Chief Minister Bhupesh Baghel ने कहा-जिम्मेदारी स्वीकार…

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे स्वीकारा है। सीएम भूपेश ने कहा कि “माननीय कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी द्वारा दी गयी इस जिम्मेदारी को मैं आभार पूर्वक स्वीकार करता हूँ।”