spot_img

इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने की तारीख़ बढ़ी, चेंबर पदाधिकारियों ने जताया आभार…

HomeCHHATTISGARHइनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने की तारीख़ बढ़ी, चेंबर पदाधिकारियों ने जताया...

रायपुर। आयकर विभाग ने  इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने आयकर विभाग के आला अफसरों को धन्यवाद दिया और उनका आभार जताया है।

चेंबर पदाधिकारियों के समूह ने इसके लिए रायपुर आयकर दफ्तर में प्रधान आयकर आयुक्त के मार्फ़त इस सम्बंध केंद्रीय वित्त मंत्रालय में अपनी मांग रखी थी।

 

अब इनकम टैक्स रिटर्न की फाइलिंग 10 जनवरी तक की जा सकती है। इसके पहले आयकर विभाग ने  इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख  31 दिसंबर 2020 तय की थी, जिसे बढ़ा कर 10 जनवरी 2021 तक का समय दिया गया है।  हालांकि  इसके पहले भी आयकर विभाग ने  तारीखों को  दो मर्तबा  आगे बढ़ाया है। जिसमें आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई को बढ़ाते हुए 30 नवंबर 2020 तक किया गया। इसके बाद एक बार फिर व्यापारियों की मांग पर इसे 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया था।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ललित जैसिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की गई थी। जिसके लिए चेंबर की ओर से जितेंद्र बरलोटा, योगेश अग्रवाल, लालचंद गुलवानी, प्रकाश अग्रवाल समेत चेंंबर पदाधिकारियोंं ने विभिन्न स्तर पर प्रयास किए थे। जिसे देखते  हुए वित्त मंत्रालय की ओर से तारीखों को आगे बढ़ाया गया है।इसके लिए चेंबर के सभी पदाधिकारियो ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद ज्ञापित किया है।