तमिलनाडु /फ़िल्मी दुनियां के बादशाह और राजनीतिक विश्लेषक रजनीकांत ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ये एलान किया है कि अब वे कोई भी राजनितिक पार्टी गठित नहीं करेंगे। उन्होंने यह फैसला अपनी खराब तबियत की वजह से लिया है। रजनीकांत ने यह जानकारी अपने ट्विटर से सांझा करते हुए लिखा है कि अब वे बिना किसी तरह की पार्टी गठित किये तमिलनाडु के लोगो की सेवा करेंगे।
भैयाजी ये भी देखे-Corona New Strain : स्वास्थ मंत्री सिंहदेव ने केंद्र मांगी जानकारी, तैयारी पर बोले…
— Rajinikanth (@rajinikanth) December 29, 2020
भैयाजी ये भी देखे –न्यू ईयर पार्टी पर कोरोना ग्रहण…गाइड लाईन के इंतज़ार में प्रशासन…
Get well soon dear Balu sir pic.twitter.com/6Gxmo0tVgS
— Rajinikanth (@rajinikanth) August 17, 2020
स्वास्थ को बताया वजह
ने इसकी वजह अपनी तबियत को बताते हुए लिखा कि बीते दिनों तबीयत खराब हो गई, वो इसे भगवान का इशारा मानते हैं. इसी के चलते वे राजनीतिक पार्टी नहीं बनाने का फैसला किये हैं उन्होंने यह भी कहा कि वो ऐसा नहीं चाहते हैं कि लोग ये सोचें कि उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है।
रजनीकांत ने कहा बलि का बकरा नहीं बनाना चाहते
बता दें कुछ दिनों पहले ही रजनीकांत ने ये ऐलान किया गया था कि वो 31 दिसंबर को अपने राजनीतिक दल की घोषणा करेंगे. पार्टी बनाने की इस बात के सामने आने के बाद तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनका लड़ना तय माना जा रहा था. जिसके बाद यह भी कहा जा रहा था कि वे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी बन सकते थे।
भैयाजी ये भी देखे-Video : प्रवर्तन निदेशालय की नोटिस पर भड़के संजय राऊत, कहा-मैं…