spot_img

INDvsAUS 2nd Test : ऑस्ट्रेलिया से भारत का हिसाब बराबर, 8 विकेट से जीता मैच

HomeSPORTSINDvsAUS 2nd Test : ऑस्ट्रेलिया से भारत का हिसाब बराबर, 8 विकेट...
मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की।इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया से 1-1 की बराबरी कर ली है।
दूसरे टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी के बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया।
मैच के चौथे दिन मंगलवार को भारत ने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर समेट दी। भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 2 विकेट गंवाकर 15.5 ओवरों में हासिल कर लिया।
भारत के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ने नाबाद 35 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे 27 रनों पर नाबाद लौटे। भारत ने मयंक अग्रवाल (5) और चेतेश्वर पुजारा (3) के विकेट गंवाए।
गिल ने 36 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए जबकि रहाणे ने 40 गेदों पर तीन चौके लगाए।
आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को 8 विकेट से ही हराकर सीरीज में लीड ली थी लेकिन अब भारत ने उसी अंतर से जीत हासिल करते हुए हिसाब बराबर कर लिया है।
इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर समेट दी।
भारत की ओर से सिराज ने तीन सफलता हासिल की जबकि जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। उमेश यादव भी एक विकेट चटकाने के बाद घायल हुए थे।