मुंबई /कोरोना महामारी ने एक तरफ म्यूच्यूअल फंड करने वालों को निराश कर दिया था तो वहीं साल के अंत में निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर भी है। जिसके तहत साल की तीसरी किश्त के माध्यम से इक्वलिटी म्यूच्यूअल फंड ने निराश निवेशकों को खुश कर दिया है। जैसे ही शेयर बाजार ऊपर पहुंचा म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने वालों को 86% फायदा हो गया है।
भैया जी ये भी देखे –राजनाथ सिंह का बड़ा बयान – कोई माई का लाल नहीं…
म्यूचुअल फंड रिटर्न में तीन कंपनी ने मारी बाजी
ज्ञात हो कि साल की शुरुआत में जो स्मॉल और मिडकैप इक्विटी फंड सबसे खराब प्रदर्शन कर रहे थे उन्हें सितंबर के बाद बाउंस बैक किया और सभी इक्विटी फंड का कैटेगरी में बेस्ट परफॉर्मेंस साबित हुआ जिसके चलते ऐसे तीन बेस्ट परफॉर्मर हैं जिनमें इन्वेस्टमेंट करने वाले निवेशक निवेशक मालामाल हो जाएंगे।
भैया जी ये भी देखे-न्यू ईयर पार्टी पर कोरोना ग्रहण…गाइड लाईन के इंतज़ार में प्रशासन…
इस साल इक्विटी म्युचुअल फंड निवेशकों को शानदार रिटर्न देने में सबसे पहला नाम है स्मॉल कैप फंड का जिसने निवेशकों को 76% से अधिक रिटर्न दिया वही बैंक ऑफ इंडिया एस्मॉल कैप फंड ने 52% और इंडिया में प्रतिशत दिया है वही पीजीआईएम इंडिया मिड कैप ने 49% रिटर्न निवेशकों को दिया है।
#BestOfTheWeek | In case you missed it, here is the monthly update on our recommended banking & PSU funds for December.https://t.co/7oVZUNUHys
— ET Mutual Funds (@ETMutualFunds) December 26, 2020
भैया जी ये भी देखे-Viral Video : हार्टअटैक के बाद रेमो डिसूजा का रोमांटिक डांस हुआ वायरल ,देखिये