राजिम/ स्थानीय महिला उत्थान मंडल नवापारा राजिम द्वारा नवनिर्माणधिन आश्रम नवागांव बुढ़ेनी मे शुक्रवार को गीता जयंती (Gita Jayanti) व तुलसी पूजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भैयाजी ये भी पढ़े- किडनैपर्स से राहुल को बचाने वाले पुलिस वालों को DGP ने दिया इनाम
जिसमे बड़ी संख्या मे नवापारा व राजिम सहित आसपास गाँव के श्रद्धालु भक्तजन सम्मिलित हुए। गीता जयंती (Gita Jayanti) के अवसर पर पं. कन्हैया तिवारी के मंत्रोच्चार के माध्यम से तुलसी पूजा व गीता पाठ का विधिवत पूजन अर्चन हुआ तत्पश्चात सभी ने पवित्र गीता की परिक्रमा ली और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।वही भोजन प्रसादी के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
भैयाजी ये पढ़िए-Fastag से हर रोज 80 करोड़ की कमाई कर रहा NHAI,…
(Gita Jayanti) आयोजन में सम्मिलित श्रद्धालु
आयोजन को सफल बनाने मे उर्मिला साहू, गायत्री वर्मा, अंजू नायक, सोनी धामेजानी, मोना नागवानी, लक्ष्मी आयलसिंघानी, निधि दावानी, लिनीमा चंद्राकर, नानक मूलचंदानी, सुरेश नागवानी, अमित माखीजा, जीतेन्द्र नागवानी, सागर साहू, लक्षमण साहू, दीना वर्मा, राजेश धामेजानी, जनक साहू,
अश्वनी साहू, मोहन साहू, मोहित धामेजानी, शिवम् धामेजानी, सालिक सिन्हा, देवनारायण साहू, लीलाराम साहू, नीलकमल साहू, बंशी देवांगन, विजय ठाकुर, पुनीत साहू, हरिशंकर साहू, गुलाब साहू सहित बड़ी संख्या मे अन्य लोग लगे हुए थे.