नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज किसान नेताओं में शुमार चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन गाँव और किसानों को समर्पित किया। पीएम मोदी के आलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने उन्हें ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
भैयाजी ये भी देखे : शीतकालीन सत्र : रमन-बृजमोहन ने दिखाए तेवर, धान खरीदी पर हंगामा, वॉकआउट…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट पर लिखा “पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। वे जीवनभर गांवों और किसानों के विकास के प्रति समर्पित रहे, जिसके लिए सदैव उनका स्मरण किया जाएगा।”
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। वे जीवनभर गांवों और किसानों के विकास के प्रति समर्पित रहे, जिसके लिए सदैव उनका स्मरण किया जाएगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2020
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी श्रद्धांजलि दी है। शाह ने कहा कि “पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।उन्होंने जीवन पर्यन्त देश के किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया। उनका संघर्ष व सादगीपूर्ण जीवन हमें सदैव मार्गदर्शित करता रहेगा।”
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
उन्होंने जीवन पर्यन्त देश के किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया। उनका संघर्ष व सादगीपूर्ण जीवन हमें सदैव मार्गदर्शित करता रहेगा।— Amit Shah (@AmitShah) December 23, 2020
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा “पूर्व प्रधानमंत्री एवं देश के सबसे सम्मानित किसान नेताओं में अग्रणी, चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) जी को उनकी जयंती के अवसर पर मैं स्मरण एवं नमन करता हूँ। चौधरी साहब आजीवन किसानों की समस्याओं को आवाज़ देते रहे और उनके कल्याण के लिए काम करते रहे। देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा।”
पूर्व प्रधानमंत्री एवं देश के सबसे सम्मानित किसान नेताओं में अग्रणी, चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती के अवसर पर मैं स्मरण एवं नमन करता हूँ।
चौधरी साहब आजीवन किसानों की समस्याओं को आवाज़ देते रहे और उनके कल्याण के लिए काम करते रहे। देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 23, 2020