spot_img

ब्रिटेन से दिल्ली पहुंची फ्लाइट में मिले 5 नए कोरोना पेसेंट, भारत में बढ़ा खतरा

HomeNATIONALCOUNTRYब्रिटेन से दिल्ली पहुंची फ्लाइट में मिले 5 नए कोरोना पेसेंट, भारत...

दिल्ली /ब्रिटेन में मिले नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के बाद भारत ने वहां से आने वाली सभी फ्लाइट रद्द कर दी है जिसके तहत आज रात 11 बजे तक जो भी यात्री यहां उतरेंगे उन्हें ही अनुमति होगी। इस बीच भारत में एक और खतरे की घंटी बज गई है बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बीच लंदन से भारत पहुंचे 7 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके चलते यह भी सम्भावना जताई जा रही है कि भारत में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ सकता है।

भैयाजी ये भी देखे –Big News : मोतीलाल वोरा को दी गई सलामी, अंतिम दर्शन…

बता दे कि देर रात ब्रिटेन से दिल्ली एयरपोर्ट पर 266 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को लेकर जैसे ही फ्लाइट पहुंची 5 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अधिकारियों के अनुसार उनके सैंपल जांच के लिए नेशनल सेंटर पर डिजीज कंट्रोल (NCDC) को भेज दिए गए हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि पांचों यात्रियों में कोरोना का नया स्ट्रेन तो नहीं है। वहीं लंदन से कोलकाता पहुंचे 2 यात्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
यहाँ बताते चले कि ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद भारत ने 22 से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइटों पर रोक लगा दी है।

भैयाजी ये भी देखे-AMU यूनिवर्सिटी के हुए 100 साल, प्रधानमंत्री मोदी ने किया…