ब्रिटेन / तस्वीर में एक खुश महिला सलवा हुसैन है। वह अपने शरीर में बिना दिल की महिला है। यह दुनिया में एक दुर्लभ मामला है, क्योंकि वह अपने कृत्रिम दिल को एक बैग में रखती है। ब्रिटिश अखबार “डेली मेल” ने बताया कि 39 साल की सलवा हुसैन एकमात्र ऐसी व्यक्ति है जो ब्रिटेन में इस तरह से रहती है। वह शादीशुदा है, दो बच्चों की माँ है, और जितना हो सके एक सामान्य जीवन जीने की कोशिश करती है, लेकिन एक चुनौती के साथ। सलवा का दिल एक बैग में रखा गया है, जिसे वह हमेशा अपनी गोद में रखती है।
भैयाजी ये भी देखे –Big Breaking : एक ही परिवार के चार लोगो की हत्या,…
बैग हमेशा उसके पास एक डिवाइस के साथ होता है , जिसमें दो बैटरी होती है, जिसका वजन 6.8 किलोग्राम होता है , जो एक इलेक्ट्रिक मोटर और एक पंप होता है। बैटरी उसके शरीर में रक्त परिसंचरण के लिए अटैच्ड ट्यूब के माध्यम से मरीज के सीने में एक प्लास्टिक बैग में हवा को धकेलती है। उनके पति अल को हमेशा अपनी पत्नी के साथ इस डर से रहना होता है , कि अगर बैटरी अचानक काम करने में विफल हो जाती है, तो उनके पास नई बैटरी के साथ बदलने के लिए केवल 90 सेकंड का समय होता है।
रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन शहर कले हाल की निवासी 39 साल की सलवा हुसैन को साल 2018 हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उसका हार्ट काम करना बंद कर दिया था बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वह घर में अकेली थी। उसने हिम्मत की और खुद ही गाड़ी में बैठ कर महज़ 200 मीटर की दुरी पर अपने फैमिली डॉक्टर के पास पहुंच गई।
भैयाजी ये भी देखे –Viral Video: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आने के बाद डॉक्टर ने किया जमकर डांस
वहां से उसे स्थानीय होस्पिटल ले जाया गया जहां 4 दिन तक उनका इलाज जारी रहा लेकन दिल के खराब होने पर उसे वहां से हेयर फ़ील्ड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। हेयर फ़ील्ड हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसका एक बेहद अनोखा ऑपरेशन किया और उसके सीने में पावर प्लास्टिक चेम्बर्स लगा दिए जिन से 2 पाईप बाहर निकलते हैं और बाहर पम्प से जुड़े होते हैं। यह पंप बैटरियों के ज़रिए चलने वाली एक बिजली के मोटर से चलता है और उन चेम्बर्स को हवा प्राप्त करता है।इस हवा के जरिए चेम्बर्स दिल की तरह काम करते और पूरे शरीर को खून देते हैं, उनमें चेम्बर सलवा हुसैन के सीने के अंदर है जबकि पंप, मोटर और बैटरियां बाहर हैं। यह तीनों चीजें सलवा अपने बैग में साथ रखती हैं और घूमती फिरती हैं।