नई दिल्ली। लगातार छटवे दिन की बढ़त के साथ पेट्रोल (Petrol Diesel Prices) अपने रिकार्ड रेट के नज़दीक जा पहुंचा है। इसके साथ ही डीजल के दाम में भी बेतहाशा बढ़त का दौर ज़ारी है।
छः दिनों से लगातार क़ीमतें बढ़ने के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.71 रुपये प्रति लीटर जा पंहुचा है। वहीं डीजल की कीमत 73.87 रुपये हो चुकी है।
इंडियन ऑयल द्वारा ज़ारी आज की क़ीमत (Petrol Diesel Prices) अनुसार दिल्ली में 83.71 रुपये, कोलकाता में 85.19 रुपये, मुंबई में 90.34 रुपये और चेन्नई में 86.51 प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है।
वहीं इन चारों महानगरों में डीजल दिल्ली में 73.87 रुपये, कोलकाता में 77.44 रुपये, मुंबई में 80.51 रुपये और चेन्नई में 79.21 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Prices) के दाम बढ़ाए है, इस बार पेट्रोल की कीमतें डीजल की अपेक्षा ज़्यादा बढ़ी है। दिल्ली में 30 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 29 पैसे वहीं चेन्नई में पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है। वहीं डीजल के दाम में दिल्ली-कोलकाता में 26 पैसे, जबकि मुंबई में 28 पैसे और चेन्नई में डीजल की कीमत 24 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है।
Petrol Diesel Prices का ये है रिकार्ड
अब तक देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में रिकॉड बढ़त साल 2018 में हुई थी। जानकारी के मुताबिक चार अक्टूबर 2018 को देश के चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव सबसे ज़्यादा रहा है।
दिल्ली में 84 रुपये, कोलकाता में 85.80 रुपये, मुंबई में 91.34 रुपये और चेन्नई में 87.33 रुपये प्रति लीटर तक चला गया था जोकि देश में इन शहरों में पेट्रोल के भाव का सबसे उंचा स्तर है।
इस महीने लगातार छह दिनों की वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.37 रुपये लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम में 1.45 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है। बीते महीने नवंबर में दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 1.28 रुपये जबकि डीजल के दाम में 1.96 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।