रायपुर। राज्य के ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक धरोहर राम (Ram) वन गमन परिपथ में 14 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक पर्यटन रथ तथा बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पुरे होने अवसर पर ये आयोजन किया जा रहा है।
भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी खबर : स्वास्थ मंत्री को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी
यह रथ और रैली राज्य के उत्तर स्थित -सीतामढ़ी हरचैका जिला कोरिया और दक्षिण में स्थित-रामराम जिला सुकमा दोनों छोर से 14 दिसंबर को प्रारंभ होगी। ये रैली और रथ विभिन्न गतंव्य स्थलों से होते हुए 17 दिसंबर को चंदखुरी में सामाप्त होगी।
रैली चिन्हांकित पर्यटन स्थलों से एकत्र की गई मिट्टी तथा प्रतीक चिन्ह को साथ लेकर चंदखुरी में 17 दिसम्बर को दोपहर 1.30 बजे पहुेगी, जहां भव्य कार्यक्रम के आयोजन के साथ इस मिट्टी से चंदखुरी में वृक्षारोपण किया जाएगा तथा यात्रा उपरांत प्रतीक चिन्ह को मुख्य अतिथि को सौंपा जाएगा।
राम(Ram) का होगा गुणगान
राज्य में 14 दिसम्बर को सीतामढ़ी हरचैका जिला कोरिया तथा रामाराम जिला सुकमा के दोनों छोरों से शुरू होने पर्यटन रथ और बाईक रैली में रामायण पुस्तक, प्रतीक चिन्ह लेकर पर्यटन रथ न्यूनतम 30 बाईक के साथ होर्डिंग्स और वाहन साउण्ड सिस्टम सहित रैली निकाली जाएगी।
जिसमें भगवान श्रीराम के अध्यात्मिक भजन तथा चैपाईयां चलाई जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय विधायकों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सीतामढ़ी हरचैका और रामाराम से झण्डा दिखाकर रथयात्रा की रवानगी की जाएगी।
प्रतीक चिन्ह (मशाल, रामायण पुस्तक, ध्वज) को संबंधित जिला बाइकिंग समूहों को पूर्ववर्ती जिला बाइकिंग समूह को जिला प्रशासन के नेतृत्व में सौंपा जाएगा।
रामपाठ का आयोजन
प्रत्येक जिला के एक सीमा से दूसरे सीमा तक अलग-अलग बाइक समूह होंगे । पथ का अनुसरण प्रस्तावित राम वन गमन परिपथ सर्किट के नक्शा के अनुसार किया जाएगा।
भैयाजी ये भी पढ़े : Petrol Diesel prices : लगातार चौथे दिन बढ़ा पेट्रोल और डीजल का भाव…
बाइक रैली जहां-जहां पहुंचेगी वहां पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया जाएगा तथा राम पाठ का आयोजन भी किया जाएगा।