रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ (Chamber of Commerce) में होने वाले चुनाव अब अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिए गए है। इस बात की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने दी है।
भैयाजी ये भी पढे : धान खरीदी केंद्र पहुंचे खाद्यमंत्री अमरजीत भगत, पूजा-पाठ कर की खरीदी की बोहनी
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ (Chamber of Commerce) के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए इसकी जानकारी मीडिया से साझा की है।
उन्होंने कहा कि “चेंबर चुनाव (Chamber of Commerce) कार्य संपन्न करवाने में कार्यरत मेरे दो सहयोगी निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र बाबरिया एवं संतोष गोलछा (सीए) के दुखद निधन हो जाने से एवं कोविड-19 के वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए चेंबर चुनाव की प्रक्रिया को अनिश्चितकालीन स्थगित किया जाता है।
इधर योगेश अग्रवाल ने भी संतोष गोलछा के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि दी है। योगेश ने कहा कि “हमारे छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स (Chamber of Commerce) के चुनाव संचालक टीम के प्रमुख सदस्य संतोष गोलछा जी का निधन हम सबके लिए बहुत पीड़ादायक है।
संतोष गोलछा जी का यू चले जाना हम सबके लिए बहुत दुखद है। चेंबर चुनाव के प्रमुख चुनाव संचालक शिवराज भंसाली जी की चुनाव समिति के दो प्रमुख सदस्यों का चले जाना शिवराज जी के साथ हम सबके लिए बहुत ही पीड़ादायक है।”
भैयाजी ये भी पढे : Stock Exchange : मंगलवार को मंगलमय शुरुआत, 300 अंक तक उछाल
योगेश ने बताया कि “संतोष गोलछा जी विगत 4 चुनाव से अत्यंत सक्रिय रहे हैं, व सफलतापूर्वक चार चुनाव को संचालन किया है। संतोष गोलछा जी चेंबर के साथ-साथ अपने समाज में भी काफी सक्रिय और लोकप्रिय रहे है। ऐसे व्यक्ति का चले जाना सचमुच हम सभी के लिए बहुत पीड़ा दाई है। दुखी मन से सभी वरिष्ठों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”