spot_img

Stock Exchange : मंगलवार को मंगलमय शुरुआत, 300 अंक तक उछाल

HomeINTERNATIONALBUSINESSStock Exchange : मंगलवार को मंगलमय शुरुआत, 300 अंक तक उछाल

मुंबई। शेयर बाजार (Stock Exchange) की शुरूआत आज अच्छी रही। शुरुआती कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा उछला देखा गया। निफ्टी भी 90 अंकों से ज्यादा बढ़त बना कर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार (Stock Exchange) के इन दोनों सूचकांकों में पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ है।

भैयाजी ये भी पढे : Share Market : मज़बूत शुरुआत के बाद 150 अंक लुढ़का सेंसेक्स

जानकार बताते है कि Stock Exchange में ये बढ़त आज एशिया के अन्य शेयर बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से की वज़ह से मिले है। आज सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे पिछले सत्र से 128.15 अंकों यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 44,277.87 पर बना हुआ था। जबकि निफ्टी में बीते सत्र से 44.80 अंकों यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 13,013.75 पर कारोबार चल रहा था।

Stock Exchange में मिली बढ़त

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 286.11 अंकों यानी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 44,435.83 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,470.26 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर इस दौरान 44,118.10 रहा।

भैयाजी ये भी पढे : Petrol Diesel Price : महीने के आखरी दिन नहीं बढ़ी क़ीमत, 9 बार हुई थी वृद्धि

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 93.25 अंकों की बढ़त के साथ 13,062.20 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 13,064.20 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 12,962.80 रहा।

इन बदलावों का भी असर
1 दिसंबर को रसोई गैस के दाम बदल जाएंगे, क्योंकि हर महीने की पहली तारीख को सरकार रसोई गैस सिलेंडरों के दामों की समीक्षा करती है। हालांकि पिछले कुछ महीनों से इनकी कीमतें जस की तस है। अब पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव आया है, इसलिए ये भी तय है कि LPG सिलेंडर के दाम भी बदल जायेंगे।

RTGS सुविधा

1 दिसंबर से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए RTGS (Real Time Gross Settlement) की सुविधा अब 24 घंटे और सातों दिन मिलेगी। ये सुविधा NEFT में पिहले से ही मिल रही है। अभी महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हफ्ते के सभी कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक यह सुविधा मिलती है। RTGS के जरिए 2 लाख रुपए से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं कर सकते।

दिसंबर से चलेंगी नई ट्रेनें

लॉकडाउन खुलने के बाद से रेलवे अपनी सेवाएं सामान्य कर रहा है। रेलवे ने त्योहारों और जरूरत के हिसाब से स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, और इसमें डिमांड के हिसाब से इजाफा भी किया है। अब 1 दिसंबर से भी कुछ ट्रेनों को सामान्य रूप से चलाया जाएगा। इसमें झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल जैसे ट्रेनों को सामान्य श्रेणी के तहत चलाया जा रहा है। 01077/78 पुणे-जम्मूतवी पुणे झेलम स्पेशल और 02137/38 मुम्बई फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल रोजाना चलेगी।