भोपाल। शिवराज सरकार के निर्देश पर भोपाल में जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है। शनिवार को पुलिस ने भोपाल रेलवे स्टेशन के पास ईरानी डेरे के अवैध कब्जे वाली जमीन पर बुलडोजर चलाकर उन्हें खाली कराया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों की मानें तो ईरानी डेरे में करीब 12 हजार वर्गफीट जमीन पर अवैध कब्जा था। जिसे जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार को बुलडोजर चलाकर तोड़ा। अधिकारियों के मुताबिक इस जमीन की कीमत 100 करोड़ के उपर है।
भैयाजी ये भी देखे- SUSIDE: मानसिक अवसाद से जूझ रहे जवान ने थाना परिसर में…
पुलिस बल किया गया था तैनात
ईरानी डेरे में जमीन खाली कराने के मद्देनजर बड़ी मात्रा मे पुलिस बल को तैनात किया गया था। आपको बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले एक बदमाश को पकडऩे पहुंची पुलिस की टीम पर ईरानियों ने पत्थरों और डंडों से हमला कर पुलिस कार्रवाई को रोकने की कोशिश की थी. हालांकि पुलिस कर्मियों ने हवाई फायर कर भीड़ को काबू में किया और बदमाश को लेकर पुलिस थाने पहुंचे।
भैयाजी ये भी देखे- कृषि कानून विरोध: किसानों को मायावती ने दिया सर्मथन, बोली कानून…

100 करोड़ कीमत की 28 दुकान तोड़ी
भोपाल पुलिस के मुताबिक ईरानी समाज के लोगो द्वारा तथा आपराधिक तत्व बदमाश वाकर ईरानी, डैनी ईरानी द्वारा 28 दुकाने बनाकर अवैध अतिक्रमण किया गया था। जिला प्रशासन के 500 पुलिसकर्मियों ने अवैध अतिक्रमण को तुड़वाया और जमीन को खाली करवाया है। मध्य प्रदेश पुलिस के मुताबिक शनिवार को ईरानी बदमाशो के अवैध कब्जे से जिस सरकारी जमीन को प्रशासन ने खाली करवाया है उसकी कीमत करीब 100 करोड़ रूपये है।